अदरक हर घर की रसोई में मौजूद होता है, इसका इस्तेमाल एक और जहां हम चाय बनाने में करते हैं, तो वहीं इसका सेवन करने से हम कई तरह की समस्याओं से भी राहत मिलती हैं। आप इस बात को तो जानते ही हैं कि अदरक का सेवन करने से सांस की नली में होने वाली बाधा कम हो जाती है। यह सूखी खांसी से छुटकारा दिलाने में काफी असरदार उपचार होता है। हम आपको बता दें कि अदरक के साथ अगर आप नमक का सेवन करें तो ऐसा करने से भी आप आसानी से कफ से राहत पा सकते हैं। आइए जाने किस तरह अदरक और नमक का इस्तेमाल कर हम कफ से छुटकारा पा सकते हैं।
यह भी पढ़ेः बालों की ग्रोथ के लिए अपनाएं अदरक और सिरका
अदरक और नमक का पेस्ट इस तरह से बनाएं
- अदरक को छील लें, और इसके बाद इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में पीस लें।
- इसके बाद इसमें चुटकी भर नमक मिलाएं।
- इसके बाद इस तैयार पेस्ट का सेवन कर लें।
- बाद में शहद को चाट लें।
Image Source:
अदरक का काढ़ा इस तरह बनाएं
अदरक का काढ़ा भी काफी फायदेमंद होता है, इसका सेवन करके आप पेट की समस्याओं के साथ ही कफ से भी छुटकारा पा सकती हैं। इसे बनाने के लिए आप एक गिलास गर्म पानी में अदरक के टुकड़े डाल कर इसमें चुटकी भर नमक मिला लें। इसके बाद इस पानी को गैस पर कुछ देर के लिए उबलने दें। इसके बाद गैस बंद करके इस पानी को अलग छान लें। इसके बाद इस तैयार काढ़े का सेवन आप ठंड़ा होने पर कर सकते हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः जानें क्या है अदरक के स्वास्थ्यलाभ