जिस प्रकार हम अपने चेहरे की सुंदरता पर ध्यान देते हैं, उसी तरह हमे अपने हाथों का भी ख्याल रखना चाहिए। साबुन व डिटर्जेंट के इस्तेमाल से हाथ रूखे और कठोर हो जाते हैं। इसलिए हाथों की उचित देखरेख करना काफी आवश्यक है। हाथों को कोमल और खूबसूरत बनाने के लिए आप घर पर खुद मैनीक्योर कर सकती हैं। ऐसा करने से आप बार-बार पार्लर जाने के झंझट से छुटकारा पा सकती हैं और मैनीक्योर पर होने वाले खर्च को भी बचा सकती हैं। आइए जानते हैं घर पर रहकर प्राकृतिक तरीके से मैनीक्योर कैसे करें।
ऐसे करें मैनीक्योर
मैनेक्योर करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स पर ध्यान देना होगा। अगर आप इस प्रकिया को क्रम में नहीं करेंगी तो हाथों पर इसका प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा। इसलिए मैनेक्योर करने के दौरान प्रत्येक स्टेप क्रम के अनुसार ही करें, ताकि आपके हाथ सुंदर और कोमल बन पाएं। आइए मैनेक्योर के सभी स्टेप्स को विस्तार से जानें।
Image Source: perfectimagespaky
नेल पेंट रिमूव करें
मेनीक्योर करने का पहला स्टेप है, नेल पेंट रिमूव करना। अगर आपने अपने नेल्स पर पहले से कोई नेल पेंट लगाया हुआ है तो सबसे पहले इसे साफ़ कर लें। लेकिन ऐसे नेल पेंट रिमूवर का उपयोग ना करें जिसमे ऐसिटोन हो, क्योंकि ऐसिटोन युक्त रिमूवर आपके नेल्स को नुकसान पहुंचा सकता है।
Image Source: ecouterre
नेल्स फाइल करें
नेल्स को कट करें। लेकिन ऐसा करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि नेल्स बिल्कुल छोटे ना कट जाएं। इस तरह से अपने नेल्स को कट करें कि उनका सफेद हिस्सा नज़र आएं, क्योंकि नेल्स का लुक खराब नहीं लगना चाहिए। क्रिस्टल ग्लॉबस फाइलर से ही अपने नेल्स फाइल करें। इससे नेल्स मजबूत रहेंगे और टूटेंगे नहीं।
Image Source: grouponcdn
मनचाहा शेप दें
अगर आपको नेल्स राउंड शेप में चाहिए तो उन्हें नेलकटर की सहायता से किनारे की तरफ से हल्का सा काट लें। इस बात का ध्यान रखें कि नेल्स की शेप हमेशा आपकी अंगुलियों के साथ मेल खाती हों।
Image Source: wordpress
हल्के गुनगुने पानी में हाथ डुबोकर रखें
गुनगुने पानी में थोड़ा माइल्ड शैंपू मिला लें। थोड़ी देर तक हाथों को पानी में डुबोकर रखें। एक अच्छे ब्रश से अपने नेल्स को साफ करें। अगर नेल्स में दाग अधिक गहरे हो तो पानी में शैम्पू और नमक मिला कर दोबारा से साफ करें।
Image Source: pecsma
क्यूटिल्स निकालें
नाखूनों के किनारे से क्यूटिकल्स हटाने के लिए उन पर क्यूटिकल्स क्रीम लगाएं। अब क्यूटिक्लस हटाने वाले यंत्र का उपयोग करें। क्यूटिकल्स को कभी भी काटे नहीं। ऐसा करने से आपको काफी दर्द हो सकता है, इसलिए इन्हें हटाते वक्त सावधानी बरतें।
Image Source: nailartsdesign
स्क्रब करें
हाथों की स्किन सॉफ्ट होती है इसलिए उन पर माइल्ड स्क्रब का उपयोग करना चाहिए। इससे हाथों से डेड स्किन हट जाती हैं और त्वचा भी कोमल हो जाती है और दमकने लगती है।
Image Source: blogspot
क्रीम से हाथों की मसाज करें
स्क्रब करने के बाद अब हाथों को साफ पानी से धोएं व एक साफ तौलिए से अपने हाथों को पोंछ लें। अब किसी अच्छी हैंड क्रीम से हाथों की मसाज करें। ऐसा करने से त्वचा में रक्त संचार बढ़ता है व हाथ खूबसूरत दिखने लगते हैं।
Image Source: vb
नेलपेंट लगाएं
अगर आपको नेल पेंट लगाना है तो सबसे पहले बेस से शुरूआत करें। नेल पेंट लगाते वक्त ब्रश को सिर्फ एक ही दिशा में ना लेकर जाएं। एक कोट के बाद अगर नेल पेंट बाहर की ओर फैल जाए तो पहले उसे पेपर टॉवल की मदद से धीरे धीरे साफ करें और पोंछ लें।