जून का महिना आने वाला है और लोगों ने अपने वेकेशन प्लैन करने शुरु कर दिए है। यूं तो अधिकतर लोग इस मौसम में किसी ठंडे स्थान पर जाकर कुछ दिन आराम करना पसंद करते है। मगर कुछ अपनी इस छुट्टियों में कुछ रोमांचक करने की चाह रखते हैं। अगर आप भी उन्हीं कुछ चुनिंदा लोगों में से एक हैं तो यह लेख आपके लिए ही है। अगर आप पशु प्रेमी हैं और इस वेकेशन सफारी का आनंद लेना चाहते हैं तो असम का मानस नैशनल पार्क आपके लिए परफेक्ट वेकेशन प्लेस रहेगा। बेहद संकीर्ण सड़को से होते हुए चाय के बागो के बीच से निकल कर बैम्बू के पुल को पार कर आप इस जगह पर पहुंचेंगे और यहां प्रकृति की सुंदरता के बीच वाइल्ड लाइफ को जीने का अनुभव आप भूले नही भूला पाएंगे, तो चलिए जानते है कि आपको असम के इस मानस नैशनल पार्क में क्या क्या देखने को मिलेगा।
Image source:
आपको बता दें कि यह पार्क किसी अन्य सेंचुरी पार्क से अलग है। यहां पर आपको दुनिया की आखिरी जंगली सुअर की प्रजाती भी देखने को मिलती है। साथ ही कई ऐसे जीव भी है, जिन्हें आपने शायद कभी नही देखा होगा। इसके अलावा यह पार्क बंगाल के बहुत से सुंदर फूलों, कछुए, जगंली खरगोश, सुनहरे लंगूर, और निस्संदेह बहुत से अनोखे तेंदुओं का भी घर है। यहां आपको राइनो, हाथी, जंगली भैंसे और लंगूर जैसे जानवर भी देखने को मिलेंगे। साथ ही इस जगह पर 500 से ज्यादा फूलों की किस्में भी मिलती है। प्रकृति के ये अद्भुत नजारे आपके दिलों में घर कर जाएंगे।
Image source:
यह पार्क तीन भागो में बटा हुआ है। पानबरी, भूयापारा और बनसाबरी। यहां जाने पर आपको मुख्य प्रवेश द्वार बनसाबरी से करनी पड़ती है। यहां घूमने के लिए आपको एक जीप बुक करनी पड़ती है। आप सफारी में घुमने के लिए अपने मन मुताबिक समय चुक सकते है। यहां आप मथानगुरी फोरेस्ट कैंप में जाकर रिवर रॉफटिंग का आनंद भी ले सकते है। यहां से आप 20 किलोमीटर की राफटिंग कर बेकी नामक स्थान पर पहुंचते है, तो इस वेकेशन जाए इस मानस नैशनल पार्क में और ले प्रकृति के अद्भुत नजारों का मजा।