जिंदगी में प्यार करना बेहद आसान होता है। जब हम इस रिश्ते में होते है तो कई तरह की गलतियां कर देते हैं। जिससे रिश्ते खराब हो जाते है। इन रिश्तों को निभाते समय हम इस बात की ओर ध्यान देना ही भूल जाते है कि हर रिश्ता आपसी समझ और सुझबुझ से चलता है। कॉलेज में अक्सर लड़के लड़कियां प्यार कर लेते हैं। लेकिन इस दौरान रिश्ते में जल्द ही गहराईयों में उतरने के चक्कर में कई सारी गलतियां कर बैठते है। कॉलेज ही नहीं जिदंगी के हर पड़ाव में सभी काम धैर्य पूर्वक करने चाहिए। अगर इस रिश्तें में आप दोनों ही विश्वास की डोर से बंधे हुए हो तो किसी भी प्रकार की गलतफहमियां आ ही नहीं सकती। लेकिन इस रिश्ते में आपको हर काम करते हुए कई बार सोचना होगा कि इस काम से सामने वाले को कोई परेशानी नहीं हो क्योंकि जब आप सामने वाले के बारे में सोचते है तो अपने धैर्य और समर्पण का भाव आता है जो किसी भी रिश्ते को चलाने मे बेहद जरूरी होता है। आज हम आपको इस रिश्ते में होने वाली समस्यांओ के बारे में ही बता रहें है।
Image Source: https://cdn1.theodysseyonline.com/
1 सराहना करना ना भूलें
प्यार के शुरूआती दौर में जब लोग इस रिश्तें में नए नए आते होते हैं, तो एक दूसरे की खूब तारीफ करते हैं पर बाद में धीरे धीरे एक दूसरे के कार्यों की सराहना करना बंद कर देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इस रिलेशनशीप में अपने पार्टनर की सराहना करना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि पार्टनर को भले ही सभी लोग प्रोत्साहित कर दें। परंतु वह हमेशा से ही आपकी सराहना की उम्मीद लगाए हुए होता हैं। इसलिए पाटर्नर के सभी अच्छे कामों की सराहना करना बेहद जरूरी होता है। आपकी सराहना आपके साथी को सही मायने में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इससे आपका आपसी विश्वास भी बढेगा।
Image Source: https://magazine.foxnews.com/
2 धैर्य को बनाए रखें
आपको अपने पार्टनर के साथ इस रिश्ते में धैर्य बनाकर रखना चाहिए। कई बार हम इस रिश्ते के लिए इतने उतावले हो जाते है कि हम सही गलत का निर्णय ही नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अच्छा खासा रिश्ता भी मुश्किल दौर में पड़ जाता है। इसलिए इस प्यार भरे रिश्तों को हमेशा बनाए रखने के लिए बेहद ही जरूरी ही कि आप धैर्य न खोए। समय आपकी हर मुश्किल का हल कर देगा। साथ ही समय देने के साथ ही आपका यह रिश्ता और मजबूत और गहरा हो जाएगा। इसलिए आपको उतावलेपन की आदत को छोड़ना होगा।
Image Source: https://www.newhdwallpaper.in/
3 गलतियां को माफ करना सीखें
प्यार करने के बाद अक्सर ऐसा होता है कि लोग अपने लव लाइफ में कई सारी गलतियां कर बैठते हैं। यह गलतियां छोटी या बड़ी हो सकती है, लेकिन आपको इन गलतियों को करने की गुंजाईश ही नहीं रखनी चाहिए। अगर उसके बाद भी अंजाने में कोई गलती हो भी जाए तो उस गलती को स्वीकार कर लेना चाहिए और इस गलती को सुधारने पर पूरा ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा आपको अपने पार्टनर की गलती को माफ करना भी सीखना होगा। क्योंकि कई बार पार्टनर इतना गुस्सा हो जाता है कि धीर धीरे रिश्ते में दूरियां आने लगती है। इसलिए इस तरह गलतियां न करते हुए आपको अपने पार्टनर की छोटी गलतियों को नजर अंदाज करना चाहिए।
Image Source: https://static1.squarespace.com/
4 लड़ाई लंबे समय तक न रखें
कई बार किसी मामलें में लड़ाई कई दिनों तक चलती हैं और दोनों ही पक्ष अपना अपना मत सही से रखने के लिए अड़ जाते है। बस यही से मुश्किलें शुरू हो जाती हैं। क्योंकि आप अपने मत के आगे अपने पार्टनर की बात सुनते ही नहीं। इस लड़ाई में इतना लंबा समय बीत जाता हैं कि कोई झुकने को तैयार ही नहीं होता चाहे रिश्ता ही क्यों न खराब हो। कभी भी कोई गलती आपके रिश्ते से बड़ी नहीं होनी चाहिए। क्योंकि इस रिश्ते में केवल आप और आपका पार्टनर ही महत्वपूर्ण है। रिश्तों में लड़ाई होना एक आम बात हैं। लेकिन यह लड़ाई ज्याद लंबी न खींचे।
Image Source: https://fotos.lahora.com.ec/
5 झूठ बोलने से बचें
अक्सर लोग प्यार करने के बाद इस रिश्ते को कैजुअली लेने लग जाते है। लेकिन इस रिश्ते की अहमियत को समझना बेहद ही जरूरी है। इस रिश्ते में आप को दूसरे के सम्मान के साथ ही अपने सम्मान को बनाए भी रखना चाहिए। साथ ही आपको अपने पार्टनर से किसी भी बात को बोलने से कतराना नहीं चाहिए। आपका एक झूठ आपको कई और झूठ में फंसाता चला जाता है। इसलिए आपको अपने पाटर्नर से झूठ नहीं बोलना चाहिए।
Image Source: https://lovepankycdn.confettimediapri.netdna-cdn.com/
प्यार में पड़ना एक बेहद ही खास एहसास होता है। प्यार कभी भी किसी के साथ भी हो सकता है। यह तो बस भावनाओं पर ही निर्भर करता है। लेकिन अगर आप इस रिश्ते में एक बार आगे बढ़ गए तो आपको इस रिश्ते से संबंधित हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाना चाहिए। साथ ही अपने पार्टनर के प्रति वफादार भी रहना चाहिए। इसके अलावा इस रिश्ते को मुश्किल में डालने वाला कोई भी काम नहीं करना चाहिए। इसमें अपनी इच्छाओं से ज्यादा अपने पार्टनर की इच्छाओं को त्वज्जो देनी चाहिए। साथ ही यह रिश्ता हर पल समझदारी और खुशी के साथ बिताना चाहिए।