अक्सर महिलाएँ नारियल तेल या बादाम का तेल इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा कैस्टर ऑयल, ऑलिव ऑयल इत्यादि जैसे कई और तेल भी हैं जो आपको मार्केट में उपलब्ध हैं जोकि इन दो तेलों की तरह ही आपकी स्किन और बालों के लिए असरदार हैं लेकिन इस तरह फायदेमंद तेल की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती हैं। ऐसे और कई ऑयल्स हैं जिनसे आप अनजान हैं। यह आपके बालों और स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हैं, ऐसा ही एक तेल हैं नीम का तेल। यह आपके बालों और स्किन की कई परेशानियों को दूरकर आपकी खूबसूरती को बढ़ाएगा। आइए जानते हैं नीम तेल के फायदों के बारे में।
यह भी पढ़ें – चेहरे पर शहद और नीम के पेस्ट को लगाने से होते हैं कई फायदे
1. दाग-धब्बों को करें खत्म (Finish stains) –
धूल, धूप और प्रदूषण की वजह से कई बार पिम्पल्स हो जाते हैं या किसी चोट की वजह से दाग – धब्बे पड़ जाते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए आपको महंगी क्रीम की जरूरत नहीं हैं। बस, एक बूँद नीम का तेल काफी हैं। इसे आप प्रतिदिन अपने चेहरे को धोकर प्रॉब्लम एरिया पर लगाएं।
image source:
2. सॉफ्ट और स्मूद स्किन के लिए (For soft and smooth skin) –
नीम के तेल में विटामिन ई और फैटी एसिड मौजूद होता हैं जो आपकी स्किन में आसानी से घुसकर मॉइश्चर की कमी को पूरा करता हैं। इसका इस्तेमाल आप रात में सोने से पहले करें। इसके लिए आप एक चम्मच नीम के तेल में दो बूँद पानी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे आपको सॉफ्ट और स्मूद स्किन मिलेगी।
image source:
यह भी पढ़ें – नीम के जूस का सेवन करने से होंगे यह फायदे
3. बालों की ग्रोथ के लिए (For hair growth) –
ये आपके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर आपके बालों की ग्रोथ में मदद करता हैं। इतना ही नहीं, ये आपको दो मुंहे बालों और फ्रीज़ी हेयर की परेशानी से भी राहत दिलाता हैं। ये बालों को मजबूत बनाकर इसके टेक्सचर को बेहतर भी बनाता हैं। इसे हफ्ते में दो बार सोने से पहले लगाकर स्कैल्प का मसाज करें और सुबह धो लें।
image source:
4. डैंड्रफ और जुओं को दूर भगाएं (Keep dandruff and lice at bay) –
इसमें मौजूद मेडिसिनल और एंटी-बैक्टीरिअल प्रोपर्टीज़ डैंड्रफ और जुओं को खत्म करती हैं। यह परेशानी को खत्म करने में असरदार होता हैं इसलिए ये कई एंटी – डैंड्रफ शैम्पू में जरूरी तौर पर मौजूद होता हैं। इसे हफ्ते में हर दूसरे दिन सोने से पहले लगाएं और दूसरे दिन धो लें। इसे धोने से पहले अच्छी तरह कंघी करें।
image source:
नोट (Note) – इस तेल को लगाने से अगर आपको रैशेज़ या खुजली जैसी परेशानी महसूस होती हैं तो इसका इस्तेमाल न करें।
यह भी पढ़ें – जानें मीठी नीम के मीठे फायदे