गर्मियों में बालों को दे ये हेयर स्टाइल

-

बाल हमारे चेहरे की खूबसूरती का अहम हिस्सा होते है। जितने ज्यादा सुंदर बाल होगें वो उतने ही ज्यादा आकर्षक और सुंदर दिखते है और यदि इनमें कुछ बदलाव कर अच्छा लुक दे दिया जाये तो ये काफी सुंदर लगने लगते है। गर्मीयों के समय बालों को खुला रखना किसी को अच्छा नही लगता जिससे बचने के लिए हम बालों को बांधकर रखते हैं पर हम कुछ ऐसे हेयर स्टाइल के बारे में बता रहे है जो गर्मी के दिनों में आपकी परेशानी को कम कर सुंदर लुक दे सकते है और इससे आपकी सुंदरता में भी एक अलग सा निखार देखने को मिलेगा तो जाने गर्मियों के मौसम में बालों की खूबसूरती को निखारने के कूल हेयर स्टाइल।

LWv0dImage Source : https://s1.dmcdn.net/

पॉनीटेल –

बालों की खूबसूरती बालों की लंबाई से ज्यादा झलकती है। जिनके बाल लंबे होते है उनके उपर पॉनीटेल हेयर स्टाइ काफी अच्छी लगती है। इसमें सामने की तरफ बालों की फ्रिंज करके निकालें और बालों को थोड़ा ऊंचा करके पीछे की तरफ बांधे। इस हेयर स्टाइल में आप कलरफुल क्लिप, रबर बैंड व हेयर बैंड का इस्तेमाल कर इसे और सुंदर आकर्षक बना सकती हैं।

girl-with-frizy-ponytail-650x325Image Source :https://images.onlymyhealth.com/

चोटी बनाएं-

बालों के लंबे होने पर आप नयी नयी स्टाइल के साथ बालों को गूंथ कर चोटी भी बना सकती हैं। इससे आपके बाल पूरी तरह से सिमट भी जाते है और गर्मी से राहत भी मिलती है। इससे चेहरे का लुक भी बदल जाता है।

hair-design_0Image Source :https://www.grihshobha.in/

 

क्लचर लगाएं-

बालों में क्लचर का उपयोग करने से बालों की खूबसूरती और अधिक बढ़ जाती है। आजकल बाजारों में हर तरह के क्लचर मिल रहे है। जिससे आप अपने बालों में बांधकर बालों की खूबसूरती को बढ़ा सकती है। जिससे बाल तो सुंदर और आकर्षक दिखेगें ही साथ में गर्मी से आपके राहत भी मिलेगी। इसका उपयोग आप किसी भी समय किसी भी ड्रेस के साथ कर सकती है। साड़ी, सूट या जींस इन सभी परिधानों के साथ आप बालों में क्लचर लगा सकती है।

बॉब कट-

बॉब कट को गर्मी के मौसम में आसानी से कैरी किया जा सकता है। साथ ही यह आपको नया लुक भी देते है। इस हेयर कट में कानों को ढकते हुए बाल पीछे की अपेक्षा आगे से थोड़े लंबे होते हैं। बालों का यह स्टाइल लगभग हर तरह के चेहरे पर फबता है। इसके लिए किसी खास उम्र की भी जरूरत नहीं होती। बॉब कट से आपका लुक तो बदलेगा ही, साथ ही आप पहले से ज्यादा स्टाइलिश भी नजर आएंगी।

Amanda-Seyfield-Blunt-Red-Bob-CutImage Source :https://www.shorthairstylesandcuts.com/

फ्रिंज कट –

यदि आपके पास अपने बालों को संवारने के लिये समय की कमी है तो ऐसे समय के लिये फ्रिंज कट सबसे अच्छी हेयर स्टाइल मानी गई है। इससे आपकी सुंदरता में नया लुक तो आयेगा ही साथ में आपके लिये बालों को मैनेज करना भी बहुत आसान हो जायेगा। फ्रिंज कट हेयर स्टाइल कई तरह का होता है, जैसे विस्पी फ्रिंज, सॉलिड फ्रिंज, थिक व थिन फ्रिंज, लांग अथवा शॉर्ट फ्रिंज व साइड फ्रिंज। आप अपने चेहरे के मुताबिक इन सभी में से कोई भी हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

how-to-cut-your-own-fringeImage Source :https://www.blogcdn.com/

चेहरे को लुक प्रदान करने के लिये हेयर स्टाइल तो काफी है पर आप उन्ही हेयर स्टाइल को करे जो आपके चेहरे पर निखार प्रदान करने में अहम भूमिका निभाये और इसके लिये किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments