मानसून के मौसम में अपने बैग में जरूर रखें ये चीजें

-

बारिश का मौसम सबसे खराब मौसम होता है जिसमें बारिश का आना कभी ननिश्चित नहीं होता है।ऐसा मौसम हमारे लिए उस समय आफत बन जाता है जब हम कहीं बाहर जाने लिए तैयार खड़े रहते है। जिससे की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं कारणों को देखते हुए आज हम आपको बता रहे हैं कि मानसून के मौसम में कहीं भी बाहर जाने से पहले आप बैग में किन जरूरी समानों को अवश्य रखे, जो आपकी ऐसे समय में काफी मदद कर सकें।

1. प्लास्टिक फ्लिप flops-
मानसून के समय में आप अपने स्टाइलिश जूते चप्पल व सैंडल को जूतों की अलमारी में सुरक्षित रख दें क्योंकि बारिश के समय में होने वाले कीचड़ मिट्टी से ये कीचड़ में लथपथ होकर खराब हो सकती है। इसकी जगह आप प्लास्टिक के फ्लिप फ्लॉप को ट्राई कर सकती है। इसमें भी कई स्टाइलिश चप्पलों की वैराइटी देखने को मिलती है। जिसका उपयोग कर आप कहीं भी किसी भी जगह पहन सकती है।

Monsoon Must-Haves to Keep in Handbag1Image Source:

2.फोल्डिंग छतरी
मानसून के दौरान जब आप घर से बाहर जाने के लिए निकलें, उससे पहले पूरी तरह से सतर्क होकर ही निकले। क्योंकि असमय कभी भी होने वाली बारिश आपके लिए खतरा बन सकती है इसलिए अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए आप अपने बैग में फोल्डिंग वाला छाता अवश्य रखें। आजकल बाजारों में एक से एक प्रकार के छाते अलग-अलग रंगों और डिजाइनों में उपलब्ध हैं। जिसे आप अपने अनुसार असानी से चुनकर अपने बैग में रख सकती है।

Monsoon Must-Haves to Keep in Handbag2Image Source:

3. .वेट वाइप्स –
मानसून के दौरान होने वाली मौसम की नमी से चेहरे में काफी चिपचिपाहट से बढ़ जाती है। जो हमारे त्वचा के लिए मुंहासें के बनने का कारण होती है। बाहर या ऑफिस में हमेशा पानी से चेहरा धोकर साफ करते रहना भी संभव नहीं होता। ऐसे समय में त्वचा की उचित देखभाल करने के लिए आपको एल्कोहल मुक्त और एंटी बैक्टीरियल वाइप्स का चयन करना चाहिए। जो ना केवल त्वचा को साफ करता है बल्कि त्वचा को तरोताजा बनाये रखने में भी अहम भूमिका निभाता है।

Monsoon Must-Haves to Keep in Handbag3Image Source:

4. फेस वॉश:
बारिश का मौसम नमीयुक्त मौसम होता है जो ऑयली त्वचा वालों के लिए काफी परेशानी वाला मौसम होता है क्योंकि नमी के बढ़ने से त्वचा में ऑयल की मात्रा और अधिक बढ़ जाती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए अपको हमेशा एंटी-बैक्टीरियल युक्त फेसवॉश को हमेशा बैग में रखे रहना चाहिए। जिससे आप समय समय पर अपने चेहरे को साफ करती रहें।

Teenager Problem Skin Care - Woman Wash FaceImage Source:

5. हाथ सैनिटाइजर –
मानसून के आने से रोगाणु, बैक्टीरिया और संक्रमण की भरमार बढ़ जाती है। जिससे कई तरह की बीमारियों के फैलने का डर बना रहता है। इस दौरान पेट संबंधी समस्या काफी बढ़ने लगती है। क्योंकि चारों ओर बारिश, कीचड़ और धूल से बैक्टिरिया काफी बढ़ने लगते है जो हमारे खाने के साथ शरीर के अंदर भी प्रवेश कर जाते है। उसके साथ ही त्वचा में संक्रमण को फैलाकर जलन, खुजली जैसा बीमारिया बढ़ने लगती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए जरूरी है कि आप बाहर का खाना कम खाएं और यदि खाना भी पड़े तो हाथ सैनिटाइज किए बिना कभी ना खाएं। अपने बैग में इस मौसम के दौरान एक छोटी सैनिटाइजर की बॉटल जरूर रखें। ताकि समय समय पर इसका उपयोग करते हुए आप अपने आपको को सुरक्षित रख सकें।

Monsoon Must-Haves to Keep in Handbag5Image Source:

6. वाटर प्रूफ काजल –
बारिश के दिनों में लिक्विड आईलाइनर के उपयोग से बचें, क्योंकि यह बारिश या पसीने की बूदं पड़ते ही फैलने या बहने लगता है। इसलिए इस समस्या से बचने के लिए आप वाटरप्रूफ काजल को ही अपनाएं। बारिश के समय में काजल और आईलाइनर का उपयोग हल्का ही करें।

Monsoon Must-Haves to Keep in Handbag6Image Source:

7. लिप ग्लॉस –
होठों को सुंदर मुलायम, चमकदार बनाये रखने के लिए जरूरी है कि आप अपने होठों में मैट और और रोग-प्रतिरोधी वाले फार्मूले की लिपिस्टीक का प्रयोग करें जो मानसून के मौसम में आपके होठों को सुरक्षित रख सकें। आप अपने बैग में अपना फेवरेट लिप ग्लॉस जरूर रखें।

Monsoon Must-Haves to Keep in Handbag7Image Source:

8. डिओड्रेंट-
यदि आप दिनभर में होने वाले पसीने की दुर्गंध से या आपसे आने वाली बदबू से बचना चाहती है तो आप अपने बैग में हमेशा एक अच्छा सा डियो रखें। जिससे आप फ्रेश सा महसूस करें।

Monsoon Must-Haves to Keep in Handbag8Image Source:

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments