गर्ल्स गैंग के साथ आप अक्सर शॉपिंग और गॉसिप्स करती रहती होंगी कभी कभार छोटी मोटी पार्टियों में भी मौज मस्ती हो जाती होगी लेकिन क्या बस गर्ल्स गैंग के लिए इतना ही काफी है. नहीं बिल्कूल नहीं, अगर आप लड़को की तरफ ऑफिस जा सकती है तो सैर सपाटे के लिए गर्ल्स गैंग के साथ ही शहर के बाहर क्यों नहीं जरा सोचिए सिर्फ इसलिए की आप लड़कियां है और घर वाले आपको मना करेंगे, तो निराश न हो आज हम आपके लिए लाएं है ऐसे ही कुछ शानदार जगह जहां आप अपने गर्ल्स गैंग के साथ खुब ढ़ेर सारी मौज मस्ती करेंगी साथ ही खुद को सुरक्षित भी महसूस करेंगी तो चलिए आप को मिलवाते है कुछ ऐसे ही टूरिस्ट जगहों से जहां आप खुद को फ्रैश करने के लिए सैर सपाटे के लिए आराम से निकल सकती है और सेफ भी रहेंगी |
Image Source: https://dieviete.lv/
सपनों की नगरी मुंबई
आमची मुंबई सपनों का शहर और जहां बसते है हमारे बॉलीवुड के सितारे यानी मायानगरी मुंबई, भारत के बाकी जगहों की तुलना में आप मुंबई को ज्यादा सेफ पाएंगी एक तो यहां की नाइट लाइफ है जिसकी वजह से यहां लड़कियां भी आसानी से बाहर जा सकती है. ट्रांसपोर्ट के हिसाब से भी मुंबई और शहरों के मुकाबले सस्ता और ज्यादा बेहतर है, यहां आपको लोकल से लेकर घोड़ा-गाड़ी और टेक्सी समेत हर सुविधा आसानी से मिल जाएगी. साथ ही आप मुंबई के फैशन को जानने के लिए आपको वहां कई तरह के छोटे मोटे स्टॉल मिल जाएंगे जहां आप हर रेंज के कपड़े देख सकती है साथ ही आप लुफ्त उठा पाएंगी समुद्र का जो मुंबई में काफी मशहूर है |
Image Source: https://4.bp.blogspot.com/
पुणे
मुंबई के पास ही पुणे भी गर्ल्स गैंग के लिए एक सही जगह है जहां आप जी भर कर अपनी छुट्टियां बिता सकती है, पुणे में भी नाइट लाइफ बेहतर है और पुणे हिल स्टेशन के तौर पर भी जाना जाता है | पुणे में लोग अक्सर शांति और रिलेक्सेसन के लिए आते है, साथ ही आप यहां कई वाटरफॉल भी देख सकते है और पार्टी भी कर सकते है |
Image Source: https://garvagroup.com/
गोवा
अगर आप मुंबई या पुणे जाने की सोच रही है तो दो दिन की ज्याद छुट्टी लेकर गोवा भी हो आइए, क्योंकि गोवा में भी ढ़ेर सारी मस्ती की जा सकती है, गोवा की मार्केट के साथ यहां पर फैशन से जुड़ी कई चीजें आप को आसानी से मिल जाएगी साथ ही सी-फूड का मजा भी आप ले सकेंगी. और सबसे मजेदार आप किराए पर गाड़ियां ले सकती हैं जिससे यहां के आसपास के एरिया को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आर साथ ही अपने गैंग के साथ एक लंबी ड्राइव पर भी जा सकती है
Image Source: https://www.zenithholidays.com/
मौकलोडगंज
हिमचाल की खूबसूरती से भला कौन नहीं वाफिक है हिमाचल का हर शहर अपने में लाजवाब है अगर आप छोटी ट्रिप प्लान कर रही हैं तो हिमाचल के मौकलोडगंज में जाइए और वहां खुद को प्रकृति के साथ पाकर आपका मन जरुर प्रसन्न हो उठेगा, अगर आप दिल्ली में रहती है तो आपको विकेंड पर यहां अक्सर दिल्ली की भीड़ भाड़ मिल जाएगी क्योंकि ये दिल्ली के पास ही है लेकनि आप मस्त होकर इस छोटे और खूबसूसरत शहर के मजे लिजिए और ये आपके बजट में भी आसानी से फिट हो जाएगा |
Image Source: https://image3.mouthshut.com/
त्रिउंड( हिमाचल)
स्पोर्ट्स और एडवेंचर के शौकिन हैं तो त्रिउंड जरूर जाएं। मैकलोडगंज से 18 किमी दूर इस जगह पर ट्रैकिंग, स्कीइंग और पैराग्लाइडिंग जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं। इस जगह के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं इसलिए यहां लोगों की भीड़ कम ही देखने को मिलती है। तो किसी शांत जगह घूमना पसंद है तो गर्ल्स अपनी आउटिंग यहां कर सकती हैं।
Image Source: https://www.uthtime.in/
केरल
अगर आपको शांत वातावरण पंसद और साथ ही हरियाली देखनी है और भारत के कुछ अलग औऱ नए रंग देखने है तो आप केरल का रुख कर सकती है यहां पर आपको चाय बागान समेत कई नई चीजों से आमना सामना होगा साथ ही यहां पर आप समुद्र में ज्यादा वक्त बिताने के लिए हाउस बोट भी रेंट पर ले सकती है और प्रकृति का भरपूर आनंद भी ले सकती है