गर्मी को दूर भगाएगा ताड़गोले का फल – Have Tadgola To Fight With Summers

-

गर्मियों के समय में ऐसे कई फल होते है जो हमारे शरीर के लिये काफी जरूरी होते है क्योंकि ये फल गर्मी के बढ़ते तापमान से राहत पहुंचाते है साथ ही शरीर में पानी की कमी को दूर करने का काम भी करते हैं ऐसे ही फलों में से एक फल है ताड़गोले का फल जिसकी तासीर और आकार लीची के फल के समान होती है इसलिये यह आइस एप्पल के नाम से भी जाना जाता है, ताड़गोले का फल अन्य फलों के समान ही शरीर को तरोताजा रखता है और उन्हें अनेक बीमारियों से राहत पहुंचाने का काम करता है। इस फल में विटामिन बी,आयरन पोटेशियम फॉस्फोरस,कैल्शियम के गुण पाये जाते है जो शरीर के लिये फायदेमंद होते हैं। इसका जूस शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है। जिससे शरीर को एनर्जी मिलती है। इस फल का स्वाद नारियल के फल के समान होता है। तो चलिए जानते है ताड़गोले के फल से मिलने वाले कुछ फायदों के बारे में…

Have Tadgola to fight withImage Source: blogspot

एसीडिटी दूर करे
ताड़गोले के फल में कई महत्वपूर्ण पोषक तत्‍व पाये जाते हैं जो हमारे शरीर के लिये फायदेमंद होते है यह शरीर में पानी की कमी को दूर कर विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है। जिससे पाचन क्रिया सही रूप से काम करती हैं। पेट दर्द एसीडिटी जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता हैं। गर्मियों के समय में इसके रस का सेवन रोज करें।

Have Tadgola to fight with summers5Image Source: healthnuske

शरीर का तापमान नियंत्रित रखे
गर्मी के मौसम में तापमान के बढ़ने से शरीर में पानी का कमी होने लगती है जिससे त्वचा में जलन और डिहाइड्रेशन की समस्या उत्पन्न होने लगती है इस समस्या से छुटकारा पाने मे ताड़गोले का फल अहम भूमिका निभाता है। यह शरीर को ठंडाहट देकर ताजगी प्रदान करता है।

Have Tadgola to fight with summers4Image Source: blogspot

एनर्जी बढ़ाए
ताड़गोले के फल में हाई कैलोरी के साथ भरपूर मात्रा में मिनरल्स पाये जाते है जो शरीर में उर्जा प्रदान करने का काम करते है। इससे शरीर में थकान या कमजोरी महसूस नहीं होती और शरीर तरोताजा बना रहता है।

Have Tadgola to fight with summers3Image Source: virginpure

महिलाओं में वाइट डिस्चार्ज को करे कम
अक्सर किशोरावस्था की उम्र को पार करते ही लड़कियों में मासिक धर्म के दौरान सफेद पदार्थ के निकलने की समस्या ज्यादा बढ़ जाती है। जिससे पेट दर्द, कमर दर्द, खुजली होने लगती है इस समस्या को दूर करने में ताड़गोला का फल अहम भूमिका निभाता है। इस फल में मौजूद कैल्शियम और फास्फोरस होने की वजह से इस समस्या से मुक्ति मिलती है।

Have Tadgola to fight with summers2Image Source: sopnojatra

गर्भवती महिलाओं के लिये फायदेमंद
गर्भवती महिलाओं को अक्सर कब्जियत या पेट दर्द की शिकायत बनी रहती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए आप ताड़गोले का फल अपने आहार में शामिल करें इससे आपको काफी राहत मिलेगी ।

त्वचा सबंधी समस्याओं के लिये
तेज धूप और बढ़ते तापमान की गर्मी से त्वचा पर काफी जलन होने लगती है जिससे चेहरे पर लाल चकत्ते उभरने लगते है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिये आप ताड़गोले के फल का रस निकालकर उसमें चंदन पाउडर मिलाकर पूरे चेहरे पर लगाये। सूख जाने के बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें इससे आपकी त्वचा को राहत मिलेगी साथ ही चेहरे पर निखार भी आएगा।

Have Tadgola to fight with summers1Image Source: simplesite

लिवर की समस्यास दूर करे
ताड़ के फल में काफी मात्रा में पोटैशियम के गुण पाये जाते है जो शरीर के अंदर की गंदगी को साफ कर लिवर को सुरक्षित रखते है। यह शरीर के अंदर के वैषिले पदार्थों को बाहर निकालता है जिससे शरीर के रोग दूर होते है।

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments