बहुत कम लोग जानते हैं की गुलाब का फूल हमे सिर्फ अपनी खुशबू ही नहीं देता बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान भी देता है इसलिए आज हम आपको गुलाब के कुछ खास लाभों के बारे में बता रहें है जो हमें गुलाब जल,गुलाब फल और गुलाब तेल से मिलते हैं।
गुलाब के अनजान स्वास्थ्य लाभ
1- आंखों की देखभाल-
गुलाब जल हमारी थकी हुई आंखों में नई ताजगी का संचार करता है, नियमित रूप से गुलाब जल का इस्तेमाल करने से आंखों में नई चमक आती है। आज के समय में कम्प्यूटर पर बहुत से लोग अपना काफी समय बिताते हैं, ऐसे लोगों के लिए गुलाब जल दोस्त के रूप में कारगर साबित हो सकता है।
Image Source: onlymyhealth
2- त्वचा की देखभाल-
गुलाब जल त्वचा के लिए कितना अच्छा है, इस बात को सभी जानते हैं। गुलाब जल त्वचा की देखभाल के लिए आज बहुत लोकप्रिय है। असल में गुलाब जल में प्राकृतिक एस्ट्रिंजेंट होने के कारण यह एक अच्छे टोनर के रूप में भी कार्य करता है। गुलाब जल त्वचा के पी एच संतुलन को बनाए रखता है। इसके नियमित प्रयोग से त्वचा सख्त और सुन्दर बनती है। गुलाब जल बैक्टीरिया के प्रभाव से त्वचा की रक्षा करता है और यह मुंहासों से भी त्वचा को बचाता है।
Image Source: onlymyhealth
3- बालों की देखभाल-
बहुत कम लोग जानते हैं की गुलाब जल में बालों की देखभाल के लिए प्रभावी गुण होते हैं, यह बालों की जड़ के ब्लड सर्कुलेशन को सही रखता है। इसके अलावा यह बालों को मजबूत और लचीला बनाता है।
Image Source: onlymyhealth
4- गुलाब का फल-
बहुत कम लोग जानते हैं की गुलाब का फल विटामिन ए, बी 3, सी, डी और ई की भरपूर मात्रा रखता है। इसमें बहुत ज्यादा मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है इसलिए इसका उपयोग डायरिया के इलाज में भी किया जाता है।
Image Source: onlymyhealth
5- बुखार कम करने में मददगार है गुलाब का तेल –
गुलाब का तेल बुखार आने से रोकने का एक अच्छा माध्यम माना जाता है। असल में इसमें मौजूद एंटी इंफ्मेंटेरी तत्व जीवाणुओं के कारण होने वाले रसायन, अपच,सूजन और निर्जलीकरण को कम करता है।
Image Source: onlymyhealth
6- एंटीसेप्टिक-
गुलाब का तेल घावों के ईलाज के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। दरअसल गुलाब के तेल में एंटीसेप्टिक गुण होते है जो की घाव को सही करने में मदद करते हैं।
Image Source: onlymyhealth
7- हर्बल चाय-
बहुत कम लोग जानते हैं की गुलाब जल का प्रयोग हर्बल चाय के रूप में भी किया जाता है, यह मूत्राशय और पेट के रोगों में संक्रमण होने से रोकता है। हर्बल गुलाब जल चाय आप पर एक शांत प्रभाव छोड़ती है। इसका प्रयोग आप खुद को रिलैक्स महसूस कराने के लिए कर सकते है।
Image Source: onlymyhealth
इस प्रकार से फूलों का राजा माना जाने वाला गुलाब का फूल एक औषधि भी है जो हमारे स्वास्थ्य की कई प्रकार से रक्षा करता है ये न सिर्फ हमें खुशबू देता है बल्कि कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करता है।