गर्मियों की तेज धूप, पर्यावरण का प्रदूषण और महिलाओं की खराब लाइफस्टाइल, यह कुछ चंद ऐसे कारण होते हैं जो महिलाओं के बालों को डैमेज करते हैं। महिलाओं के बाल यदि काले, घने, मजबूत हो तो उनकी खूबसूरती में चार-चाँद लग जाते हैं।
रूखे और डैमेज बालों को फिर से खूबसूरत बनाने के लिए हम अंडे का प्रयोग कर सकते हैं। अंडे में पाएं जाने वाले प्रोटीन एवं अन्य पौष्टिक तत्व बालों के लिए फायदेमंद होते हैं। अंडा सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं बल्कि बालों की खूबसूरत, सॉफ्ट और सिल्की बनाने में भी लाभदायक होता हैं। आइए जानते हैं अंडे के प्रयोग से बाल कैसे खूबसूरत बन सकते हैं ?
Image Source:
यह भी पढ़ें – खूबसूरत बाल पाने के लिए बनाएं मेथी दाने का हेयर स्प्रे
1. अंडे के घोल का प्रयोग (Use of egg slurry)-
यदि आपके बाल रूखे और बेजान हो रहें हों तो इसके लिए आप अंडे के घोल को अपने बालों में लगा सकती हैं। जिससे अपके बाल खूबसूरत बनेंगे। इसे बालों पर लगाने के एक घंटे बाद शैम्पू से बालों को धो लें।
Image Source:
2. अरंडी तेल के साथ अंडे के घोल का प्रयोग (Use of egg slurry with castor oil)-
बालों की परेशानियों से निजात पाने के लिए आप अंडे के घोल में अरंडी का तेल मिलाकर बालों की अच्छे से मालिश करें। इससे बालों की अच्छी तरह कंडीशनिंग होगी।
यह भी पढ़ें – लंबे और खूबसूरत बाल पाने के लिए अपनाएं सरसों तेल से बना हेयर मास्क
3. बेबी ऑयल व अंडे का प्रयोग (Use of eggs with baby oil)-
हर महिला चाहती हैं कि उनके बाल खूबसूरत बने रहें, पर जिन महिलाओं के बाल खूबसूरत नहीं होते उनको हल्के गुनगुने पानी में बेबी ऑयल और अंडे के पीले वाले भाग को मिलाकर बालों पर लगा लेना चाहिए।
4. दही और नींबू के साथ अंडे का प्रयोग (Egg with curd, lemon)-
अगर आपके बाल काले, घने, मजबूत नहीं हैं और आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो ऐसे में आप अंडे के घोल में नींबू और दही को मिलाकर बालों में लगाएं और कुछ देर इसे बालो पर लगा रहने दें फिर बाल को धो लें। इससे बाल सॉफ्ट और सिल्की हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें – आम के इन हेयर पैक का इस्तेमाल कर बालों को बनाएं चमकदार