सदियों से चले आ रहे घरेलू तरीके काफी असरदार होते हैं। वैसे आपने दादी – नानी के बताए कई टिप्स पढ़े या सुने होंगे। इनमें से कुछ आप फॉलो भी करती होंगी, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आपकी दादी नानी ने जो भी घरेलू तरीके सुने हैं उनके पीछे सिर्फ उनकी सोच नहीं, बल्कि कई साइंटिफिक वजह भी हैं, तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में और पता लगाते हैं कि वो क्यों फायदेमंद होते हैं।
यह भी पढ़ें – इन घरेलू तरीकों से पाएं चेहरे के अनचाहे बालों से मुक्ति
मुलायम होंठों के लिए बादाम तेल (Almond oil for soft lips)
image source
अपने होठों को खूबसूरत और मुलायम बनाने के लिए आप रात में सोने से पहले होठों पर प्रतिदिन बादाम तेल की पतली लेयर लगाकर इन्हें सॉफ्ट और स्मूद बना सकती हैं। आपको बता दें कि बादाम तेल में विटामिन बी2 होता हैं, जो रूखेपन को दूर करने में मदद करता हैं। वहीं, इसमें मौजूद विटामिन ई आपके होठों को सन डैमेज से बचाकर डार्क लिप्स की परेशानी दूर रखता हैं। इतना ही नहीं, इसमें एंटी-एजिंग प्रोपर्टी भी होती हैं, जो होठों की खूबसूरती को बनाएं रखती हैं।
सफेद दांत के लिए बेकिंग सोडा (Baking soda for white teeth)
image source
दांतों के पीलेपन को दूर करने में बेकिंग सोडा काफी असरदार साबित होता हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें ऐल्कालाइन प्रोपर्टी मौजूद होती हैं जो पीलेपन को दूर कर दांतों को सफेद बनाती हैं।
यह भी पढ़ें – सफेद दाग को दूर करने के घरेलू तरीके…
रूखे बालों के लिए दही या घी (Curd and ghee for dry hair)
image source
रूखे बालों की परेशानी दूर करने के लिए आपने दही या घी के बारे में सुना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि घी में मॉइश्चराइज़िंग प्रोपर्टी के साथ एंटी ऑक्सीडेंट्स की भरमार होती हैं। ये स्कैल्प में आसानी से अब्जॉर्ब हो जाता हैं और बालों को अच्छी तरह मॉइश्चराइज़ कर रूखेपन को दूर करता हैं। आप सोने से पहले गुनगुने घी से हफ्ते में दो बार स्कैलप की मसाज करें।
डैंड्रफ के लिए प्याज (Onion for dandruff)
image source
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आप प्याज का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें मौजूद एंटी – बैक्टीरियल और एंटी – फंगल प्रोपर्टीज़ डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में काफी असरदार होते हैं। साथ ही साथ ये किसी तरह के इन्फेक्शन को भी खत्म करने में मदद करता हैं।
यह भी पढ़ें – सर्दी में इन घरेलू उपायों से रखें घर के सदस्यों को बीमारियों से सुरक्षित