नए कपड़े जैसे ही आते हैं, हम सभी सोचते हैं कि जल्द से जल्द उन्हें पहनकर सभी से तारीफे बटोर लें, लेकिन क्या आप जानती हैं कि तारीफे बटोरने से पहले आपको इन नए कपड़ों को अच्छी तरह से धो लेना चाहिए। जानना चाहती हैं ऐसा क्यों? तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों बाजार से कपड़े खरीदने के बाद हमें उन्हें धोना चाहिए।
image source:
यह भी पढ़ेः कपड़ों को रखें नए जैसा इन 5 असरदार तरीकों से
1. दुकान में कई लोग उस कपड़े को पहनकर देख चुकें होंगे
आप भी कपड़े खरीदते समय कपड़ों को ट्रायल रूम में ट्राई करती होंगी, लेकिन क्या आप इस बात की गैरंटी ले सकती हैं कि आपसे पहले किसी ने इन कपड़ों को ट्राई नहीं किया होगा। शायद नहीं, दरअसल दुकान में कई ग्राहक एक ही कपड़े को ट्राई करते हैं। जिसके कारण एक दूसरे के शरीर की गंदगी और पसीना कपड़ों में रह जाता है। इसलिए हमें नए खरीदे हुए कपड़ों को पहनने से पहले उन्हें धोना चाहिए।
image source:
यह भी पढ़ेः गर्मियों के कपड़ों को ठंड में पहनकर कुछ यूं दूर करें अपनी सर्दी
2. कलर्स में मिलाए जाने वाले कैमिकल्स के कारण
एक कपड़ा बनाने के लिए कई तरह के रंगों का इस्तेमाल किया जाता है। हम आपको बता दें कि प्राकृतिक फाइबर्स में कलर्स नहीं रह पाते हैं। कपड़ों को रंगने के लिए अजो टेक्सटाइल नामक रंग का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए कपड़ों को खरीदने के बाद एक बार उन्हें जरूर धो लें। बिना धोएं कपड़े पहनने से आपको एलर्जी भी हो सकती है।
image source:
3. कपड़ों को सिलवटों से दूर रखने के लिए
कपड़ों को जब हम दुकान पर पहनकर देखती हैं, तो ऐसे में कपड़ों में कई सिलवटें पड़ जाती हैं, इसे रोकने के लिए ज्यादातर कपड़ों में अधिक स्टार्च मिलाया जाता है। अब आप ऐसा कहेंगी कि कपड़ों को सिलवटों से दूर रखने के लिए तो आप भी घर में स्टार्च का इस्तेमाल करती हैं, तो ऐसे में हम आपको बता दें कि कपड़ों के निर्माता स्टार्च का इस्तेमाल जितना करते हैं, उससे काफी कम मात्रा में स्टार्च का इस्तेमाल घर पर किया जाता है। इसलिए आज से आप जब कभी आप नए कपड़े खरीदकर लाएं, उन्हें पहनने से पहले एक बार जरूर धो लें।
image source:
यह भी पढ़ेः ऊनी कपड़ों में लग जाए दाग तो घबराए नहीं, ऐसे करें उसे साफ