मां बनने का अहसास बहुत ही ज्यादा खास होता है। लेकिन हर महिला को गर्भवस्था के दौरान कई समस्याओं से जुझना पड़ता है। कई महिलाओं को पहले बच्चे में ही गर्भधारण की समस्या आती है, इतना ही नहीं, बढ़ती उम्र और मोटापे के कारण भी प्रेग्नेंसी में कई तरह की समस्याएं आती हैं। इसी तरह की कुछ और कारण गर्भधारण में परेशानी कर सकते हैं। अगर आप भी गर्भवती होते समय होने वाली समस्या से परेशान हैं तो हम आपको बता दें कि आपको ऐसे में इन चीजों का परहेज करना होगा, इन चीजों का परहेज कर आप गर्भधारण कर पाएंगी।
यह भी पढ़ेः प्राकृतिक गर्भनिरोधक के उपयोग से होने वाले फायदे…
1 तनाव (Stress)
तनाव या चिंता हर इंसान की लाइफ की सबसे बड़ी समस्या है। तनाव आपको गर्भधारण करने में मुसीबते पैदा कर सकती हैं। हम आपको बता दें कि मां बनने के लिए आपके शरीर का मजबूत होना काफी जरूरी होता है। इतना ही नहीं, आप तनाव से मुक्ति पा लें, आप सचमुच इससे राहत पाकर गर्भधारण कर पाएंगी।
image source:
2 थाइरायड (Thyroid)
शरीर में हार्मोंन का संतुलन बिगड़ने से अक्सर थायराइड की बीमारी हो जाती है। अगर आप भी थायरायड से जूझ रहीं हैं तो यह आपको मां बनने से रोक सकता है। गर्भवती होने से पहले आप अपने थायरायड की जांच जरूर करवा लें।
image source:
3 मोटापा (Obesity)
अगर आपका शरीर काफी भारी है तो ऐसे में यह वजह भी आपको गर्भधारण करने से रोक सकती है। इसलिए गर्भवती होने के लिए आप अपने मोटापे को कम करें, ताकि आगे जाकर आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।
image source:
यह भी पढ़ेः गर्भधारण के लिए बार-बार संबंध बनाना कितना सफल, कितना असफल!
4 धूम्रपान और शराब का सेवन (Smoking and intake of alcohol)
शराब या स्मोकिंग करने से महिलाएं अंदर से कमजोर हो जाती हैं। इतना ही नहीं आप कॉफी या चाय का सेवन भी ना करें, क्योंकि इसमें ज्यादा मात्रा में कैफीन होता है, जो कि आपको मां बनने से रोक सकता है।
image source:
5 बच्चेदानी में परेशानी (Problem in uterus)
कई बार जंक फूड या बेकार खान पान के कारण बच्चेदानी में परेशानी हो सकती है। इसलिए आप इसके लिए डॉक्टरी जांच करवा लें। इसके अलावा आप शराब, ज्यादा चीनी या फिर मीट का सेवन कम से कम करें।
image source:
6 बढ़ती उम्र (Age factor)
अगर आपकी उम्र 35 से ज्यादा हो गई है तो हम आपको बता दें कि ऐसे में आपको गर्भधारण करने में परेशानी हो सकती है। इसलिए सही उम्र में बच्चे पैदा करने में ही समझदारी है।
image source:
यह भी पढ़ेः गर्भधारण नहीं कर पा रहीं तो ध्यान दें इन बातों पर