हम उम्मीद करते है कि आपने अभी तक अपनी जिंदगी में एक या एक से अधिक आपातकालीन चिकित्सिय स्थिति देखी होंगी। आपातकालीन स्थिति में इन्सान को समझ नहीं आता है कि उसे क्या करना चाहिए। इसलिए हम इस आर्टिकल में आपको गाइड करेंगे कि किसी को हार्ट अटैक या स्ट्रोक होने पर कौन से कदम उठाने चाहिए।
Image Source: rd
1हार्ट अटैक
• लक्षण
- छाती में दर्द
- सांसों को लेने में पेरशानी
- पसीना आना
- जी मिचलाना
- हाथ, गर्दन, दांत और जबड़ों में दर्द
Image Source: healthline
• जानें क्या करना चाहिए?
- ऐसे में व्यक्ति को चलने-फिरने ना दें। उसको तुरंत पानी में घोल कर एक एस्पिरिन दे दें।
- इतने में तुरंत एम्बुलेंस को फोन कर के जानकारी दें।
- अगर इतनी देर में व्यक्ति बेहोश हो रहा है तो उसे खांसने को कहें, खांसने पर इन्सान बेहोश नहीं होगा।
- अगर ऐसी स्थिति में सांसे रुकने लगती है तो तुरंत उन्हें माउथ टू माउथ ब्रीथ दें।
2स्ट्रोक
जब भी आप को लगे कि किसी को स्ट्रोक हुआ है तो आपको तेजी से काम करना होगा। जानें उसके लक्षण और ऐसे में क्या करना चाहिए?
• लक्षण
- चेहरा मुरझाना
- बाहों में कमजोरी
- बोलने में परेशानी होना
- पैरों का सुन्न होना
- उलझन
- आंखें धुंधलाना
- सीधे चलने में परेशानी होना
- संतुलन खोना
- असहनीय सरदर्द
Image Source: strokeassociation
• जानें क्या करना चाहिए
- बिना समय की बर्बादी करें एम्बुलेंस बुलाएं क्योंकि आप स्ट्रोक के केस में जरा सा भी समय बर्बाद नहीं कर सकते है।
- अगर ऐसे में बेहोशी हो रही हो तो माउथ-टू-माउथ ब्रीथ देनी चाहिए।
- इसके बाद अगर टाइट कपड़े पहनें हो तो तुरंत उसे ढीला कर दें क्योंकि टाइट कपड़े सांस लेनें में परेशानी पैदा करते है।
- बिना किसी जानकारी के उन्हें किसी भी तरह का इलाज ना दें।
3मिरगी का दौरा पड़ना
• लक्षण
- दौरे के दौरान कंपन
- व्यक्ति के मुंह से बहार सलाइवा बहना
- कांपना
- दौरा लगभग 60 से 90 सेकंड के लिए आता है
Image Source: ytimg
• जानें क्या करना चाहिए
- ऐसे में तुरंत व्यक्ति को पकड़ लें ताकि वो गिर ना जाए। उसके बाद धीरे-धीरे उन्हें लेटने में मदद करें।
- इस दौरान व्यक्ति के मुंह में कुछ ना दें क्योंकि उनके दातों को चोट लग सकती है।
- अगर दौरा रुक जाता है तो उन्हें कस के ना पकड़े। रुक जानें के बाद उन्हें देखे कोई चोट तो नहीं आई है।
- इसके साथ ही टाइट कपड़ों को हटा दें।
- इसके बाद उन्हें कुछ खाने-पीने के लिए ना दें