बॉलिवुड में कुछ सेलेब्रिटीज ऐसे है जो अपनी खास छवि के कारण पहचाने जाने जाते है। जिसके कारण वो हर किसी के दिलों में अपनी खास जगह बनाये हुए है।इनमें कुछ सेलेब्रिटीज तो ऐसे है जो अपने खास फिटनेस और लुक्स के कारण ही जाने जाते है। और उनके इसी लुक को देखकर उनके फैंस आज तक उन्हें कुंवारा समझ मरमिटने को तैयार है पर आज हम आपके आखों में फैले इस अंधेरो को दूर कर इन सेलेब्रिटीज की सच्चाई से अवगत कराने जा रहे है। जिनके शादीशुदा होने के बारे में बहुत कम लोग जानते होगें।
दिलजीत दोसांझ –
अपनी खास अवाज और अपने खास अभिनय के साथ पहचाने जाने वाले सुपरस्टार एवं गायक दिलजीत दोसांझ के बारें में सभी लोग जानते है। कि जितना वे शानदार गाते है उतनी ही शानदार एक्टिंग भी करते है। पर क्या आप जानते है। कि हसीन लुक में दिखने वाले इन सरताज की शादी हो चुकी है. अब यह जानकर बहुत सी लड़कियों का दिल टूटने वाला है कि दिलजीत दोसांझ के दिल में पहले से ही कोई अपना घर बना चुकी है। वो शादी शुदा है भले ही उन्होनें अपने शादीशुदा जीवन के बारें में कभी कोई बात नहीं की है।
अरिजीत सिंह –
आज की जनरेशन के सबसे श्रेष्ठ गायकों में से एक अरिजीत सिंह भारतीय पाश्र्व गायक और म्यूजिक प्रोग्रामर हैं। इनकी खास अवाज का तो हर कोई दीवाना है। पर क्या आप जानते है कि इनके दिल में एक नही बल्कि दो लोगों का राज है। जीं हां ये बात सच है कि ये शादी शुदा है बल्कि एक बार नही दो बार शादी के बंधनों में बधं चुके है।
जिमी शेरगिल –
भारतीय फिल्म अभिनेता ओर फिल्म निर्माता जिमी शेरगिल अपने दमदार अभिनय से जाने जाते है। बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने वाले जिमी शेरगिल एक शादीशुदा इंसान है जिन्होनें प्रियंका पुरी से 2001 में शादी की थी। जिनका वीर नाम का एक बेटा भी है
राधिका आप्टे –
आज के समय की सबसे मजबूत एक्ट्रेस में से एक राधिका आप्टे ने अपने खास अभिनय के दम पर हिन्दी सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है पर क्या आप जानते है कि ये खूबसूरत अभिनेत्री शादीशुदा है। 2012 में फेमस सिंगर बेनेडिक्ट टेलर के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी है। उनके पति लंदन में रहते हैं। और फिल्मों में काफी व्यस्त रहने की कारण दोनों को साथ रहने का समय कम मिल पाता है
अदिति राव हैदरी –
हैदराबाद में जन्मी अदिति एक राजखराने परिवार से ताल्लुक रखती हैं। अदिति राव हैदरी की शादी सत्यदीप मिश्रा से 21 साल की उम्र में हुई थी। पर इन दिनों वे उनसे अलग हो चुकी है।
सुरवीन चावला –
“हेट स्टोरी 2” की बोल्ड स्टार सुरवीन चावला भी शादी के भंधन में बंध चुकी है इन्होनें 28 जुलाई 2015 को बिजनसमैन अक्षय ठक्कर के साथ इटली में शादी की थी।
माही गिल –
बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल के बारें में कहा जाये तो इन्होनें बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले ही अपने पसंदीदा दोस्त के साथ लव मैरिज कर ली थी और चंड़ीगढ़ में सेटल थी, लेकिन बाद में उनका तलाक गया।
चित्रांगदा सिंह –
बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले चित्रांगदा सिंह नें गोल्फ प्लेयर ज्योति रंधावा से साल 2001 में शादी की थी। जिनसे जोरावर रंधावा नाम का एक बेटा भी है हालांकि निजी कारणों से 2014 में इन दोनों का तलाक भी हो चुका है।
मनीष पॉल –
टीवी के मशहूर होस्ट के रूप में पहचान वाले मनीष पॉल आज सभी के दिलों में अपनी एक खास पहचान बना चुके है। इनकी शादी संयुक्ता से 2007 में हुई है। उनकी एक बेटी सैशा पॉल भी है।
आयुष्मान खुराना –
अपनी आवाज और अपने खास अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले आयुष्मान खुराना सिंगल नही बल्कि शादी शुदा है। उन्होनें अपनी बचपन की दोस्त ताहिरा कश्यप से शादी की है अब इनके दो बच्चे भी है बेटे का नाम विराजवीर है और बेटी का नाम वरूष्का है।