खूबसूरती, हमारे जीवन का अहम हिस्सा है,जिसकी चाहत हर किसी महिला को होती है पर क्या शरीर की सुंदरता सिर्फ फेस की त्वचा पर निर्भर करती है क्योंकि ज्यादातर महिलाएं अपने अन्य अंगो की तुलना में चेहरे का रखरखाव ज्यादा करती है जो कि गलत है क्योंकि नारी की सुंदरता उसके संपूर्ण व्यक्तित्व पर निर्भर करती है। यदि शरीर के अन्य भाग की त्वचा साफ सुथरी होकर निखरेगी तो उसका सौंदर्य और भी ज्यादा निखर कर आयेगा। आज हम आपने इस आर्टिकल में हाथों की सुंदरता को चार चांद लगाने के कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं। जो आपके फेस के साथ शरीर के सभी अंगों में निखार प्रदान करने में सहायक होंगे।
Image Source:
जानें हाथों को सुंदर बनाने के घरेलू नुस्खें…
मुलायम, सुंदर हाथ किसे अच्छे नहीं लगते। हाथों की सुंदरता ही हर महिला के सुंदर व्यक्तित्व का दर्पण होता हैं। जिस महिला के हाथ जितने अधिक सुंदर नाजुक और मुलायम होंगे उसका सौंदर्य उतना ही आकर्षक होगा। इस सुंदरता को बनाए रखने के लिए आप इन विधि का उपयोग करें।
Image Source:
त्वचा का एक्सफोलिएशन
त्वचा में होने वाली गंदगी को दूर करने के लिए आप एक्सफोलिएशन विधि का उपयोग करें। जो स्क्रब की सहायता से ठीक हो सकता है। हाथों में स्क्रब करने से त्वचा की मृत कोशिकाए दूर होती है। जिससे त्वचा साफ सथरी होकर निखरने लगती है। इसके साथ ही हाथों की सारी अशुद्धियों भी दूर हो जाती है। इसके लिए आप नींबू के रस में थोड़ा सा नमक मिलाकर अपने हाथों और पैरों की त्वचा पर रगड़े इससे हाथ और पैर की त्वचा की मृत कोशिकाए हटने लगेंगी क्योंकि नींबू एक प्राकृतिक ब्लीच और क्लीन्ज़र की तरह काम करता है।
Image Source:
संतरे के सूखे छिलकों और दूध का पैक
संतरे का जूस जिस तरह हमारे शरीर के लिए आवश्यक होता है। उसकी प्रकार इसके छिलके का उपयोग भी हमारे शरीर की त्वचा में चमक लाने के लिए एक वरदान की तरह काम करते है। इसका उपयोग करने के लिए आप सूखे संतरे के छिलकों को पीस लें और महीन सा पाउडर बनाएं। इस पाउडर में आब थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने हाथ और पैरों पर लगाएं। यह त्वचा में स्क्रब की तरह काम कर त्वचा के टैन और कालेपन को दूर करने में मदद करता है। जिससे त्वचा सुंदर हो कर अच्छा निखार पाती है। सूख जाने पर त्वचा को साफ पानी से धो लें।
Image Source:
बादाम, बेसन, दूध और नींबू के रस का पैक
चार बादाम को पानी में भिगोकर रातभर के लिये रखेंदो सुबह इसका महिल पेस्ट बनाकर उसमें कच्चा दूध और थोड़ा सा नीबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने हाथों पर लगाकर थोड़ी देर के लिये सूखने दें।अब इस पेस्ट को छुड़ाने के लिये आप गोलाकर मालिश करते हुये इस लेप को छुड़ाये और फिर बाद में साफ पानी से धों लें। इस लेप का उपयोग करने से आपके हाथों में प्राकृतिक निखार देखने को मिलेगा।
Image Source:
चंदन, टमाटर, खीरे और नींबू के रस का पैक
2 चम्मच चंदन के पाउडर में टमाटर, खीरे का रस और नींबू के रस को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट को हाथों पैरों या फिर शरीर के हर हिस्से आप लगा सकते है। 15 मिनट तक लगे रहने के बाद इसे साफ पानी से धो लें। ये त्वचा पर होने वाले टैन को दूर कर त्वचा को साफ सुंदर और गोरा बनाता है।इस लेप का उपयोग आपको रोज ही करना चाहिए।
Image Source:
कच्चा दूध, नींबू के रस और शहद का पैक
एक चम्मच कच्चे दूध में, 1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच शहद के साथ आधा चम्मच बादाम का तेल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को अब अपने हाथ तथा पैर के साथ गले पर भी लगायें। 15 से 20 मिनट तक लगे रहने के बाद त्वचा को साफ सुथरे शीतल पानी से धो लें।
Image Source:
नींबू और शहद का मिश्रण
एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने हाथ एवं पैरों पर मालिश करते हुए लगायें। कुछ मिनट तक लगा रहने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। त्वचा में निखार लाने का सबसे अच्छा प्राकृतिक उपचार है।