रसोई में काम करते समय अक्सर हमारा हाथ आग के संम्पर्क में या फिर गर्म तेल में पड़ जाता है। जिससे हाथ का जलना तो स्वभाविक है, पर जलने के बाद हमारे हाथ पर निशान बन जाते है जो काफी खराब नजर आते है और इस प्रकार के दाग यदि हमारी त्वचा के उस स्थान पर पड़े जहां सबकी नजरे जाती है तो फिर काफी भद्दा सा प्रतीत होता है। जो हमारी खूबसूरती पर गहरा असर डालते है। यदी कहा जाये तो जलने के बाद हमारी उस स्थान की त्वचा मर सी जाती है। जिसके कारण उसमें नई परत नही चढ़ पाती और वह सफेद दाग छोड़ देती है। पर अब आपको इससे घबराने की आवश्यकता नही है हमारे घर पर ऐसी प्राकृतिक धरोहर है जिसका उपयोग कर आप अपनी समस्या का समाधान कर सकते है और जिनकी सहायता से आप आसानी से इन दागों के निशानों से छुटकारा पा सकते है।
Image Source: https://alray.ps/
शरीर में पड़े जले-कटे के निशान से छुटकारा पाने के प्राकृतिक घरेलू उपाय
1. विटामिन का उपयोग हमारी त्वचा के लिये एक अमृत के समान होता है। यह हमारे शरीर के विकास के लिये एंव मृतकोशिकाओं के निर्माण के लिये काफी फायदेमंद होता है। इसी प्रकार से यह त्वचा के जलने के समय में त्वचा संबधी जलने के निशानों को ठीक करने में विशेष भूमिका निभाता है। यदि आप इन्ही हरी पत्तेदार सब्जियों का रस निकालकर अपने जले के निशान पर लगाते है तो यह जलें हुये निशानों के दाग को खत्म करनें में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
Image Source: https://www.france-ex.com/
2. गुलाब जल के साथ यदि आप मुल्तानी मिट्टी और नींबू का रस मिलाकर पैक बनाये और इस पैक को अपने जले हुए निशान पर लगाकर 6 से 7 मिनट तक यूं ही खुला छोड़ दें। इसके बाद इसे बिना रगड़े हुए ठंडे पानी से धो लें तो यह काफी असर करता है जले हुए निशानों को कम करनें में।
Image Source: https://images.onlymyhealth.com/
3. मिटं की पत्तियों का रस आपके जले के निशान को कम करने में काफी फायदेमंद होता है इसे लगाने के लिये मिंट की पत्तियों को निचोड़ते हुए इसका रस निकाल लें और किसी सॉफ्ट कपड़े से उस रस को जले हुए निशान पर लगाएं। इससे ना तो आपको जलन महसूस होगी और ना ही किसी प्रकार का साइडइफेक्ट होगा।
Image Source: https://104.131.88.32/
4. यदि आपके शरीर पर जलने का निशान पड़ा हुआ है और नही मिट रहा है तो इसके लिये आप दिन में कई बार उस निशान पर नारियल के तेल को लगाएं इससे भी निशान चला जाता है। हफ्ते भर में आपको अपनी पुरानी त्वचा वापस मिल जाएगी।
Image Source: https://huongvietcare.com/
5. एलोवेरा न केवल स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है बल्कि जले के निशान को भी मिटाता है। जलन और निशान को मिटाने के लिए इसे जरुर आजमाएं।
Image Source: https://diyhealth.com/
6. बेकिंग सोडा आपके जले के निशान को खत्म करने का सबसे बढ़िया इलाज है। जैसे ही आपकी त्वचा जलती है तो उस पर आप तुरंत ही बेकिंग सोडा मल लें। इससे दाग और फोड़ा नहीं पड़ेगा साथ ही जलन से भी राहत मिलेगी।