त्वचा की समस्याओं के लिए घरेलू उपचार

-

प्रकृति के पास त्वचा से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान होता हैं। स्टोर से क्रीम पाउडर खरीदने से बेहतर घरेलू उपचार होते हैं क्योंकि इसमें कोई संक्रमण का खतरा नहीं होता हैं और साथ ही किफायती भी होता हैं। तो जानिए त्वचा से जुड़ी सभी समस्याओं के घरेलू उपचार…

प्रकृति के पास त्वचा से जुड़ीImage Source: stylecraze

1. मुहांसों के दाग- धब्बों के लिए घरेलू उपचार

मुहांसें त्वचा की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक होते हैं, मुहांसों के दाग चेहरे की पूरी रंगत को बिगाड़ देते हैं। ये दाग धब्बे जाने में करीब एक महीना ले लेते हैं, इसके लिए बाजार में काफी क्रीम भी आती हैं जो दाग-धब्बे को हटाने का दावा करती हैं। इनके अलावा इस समस्या के लिए कुछ घरेलू उपचार भी होते हैं जिसकी मदद से मुहांसों के दाग-धब्बे कम हो जाते हैं। अगर आपकी त्वचा नाजुक है तो घरेलू उपचार सबसे बेहतर विकल्प हैं। जानिए इस समस्या के उपचार के बारे में-

मुहांसों के दाग- धब्बोंImage Source: amorez

आलू-
मुहांसों के दाग धब्बों के लिए आलू सबसे बेहतर रहता हैं। आलू के अंदर ब्लिचिंग जैसे गुण होते हैं जो दाग धब्बों को दूर करते हैं।

PotatoImage Source: kblog

नींबू का रस-
नाजुक त्वचा वाले लोग इसे इस्तेमाल करने से बचे लेकिन सामान्य त्वचा वालों के लिए ये सबसे बेहतर होती हैं और ये कुछ ही हफ्तों में दाग धब्बों को अलविदा कर देती हैं। इसकी ब्लिचिंग और एक्सफोलिएटिंग गुण इसे हटाने में मदद करते हैं।

Lemon juice-Image Source: mayostyle

शहद-
शहद एक जादुई घरेलू उपचार हैं जो दाग धब्बों को तो हल्का करेगा ही साथ ही आपकी त्वचा को कोमल बना देगा। शहद आपके चेहरे को सुंदर ही नहीं बल्की इसके पीएच लेवल के स्तर को भी बनाए रखता हैं।

HoneyImage Source: i.ytimg

2. मुहांसे को कहे बाय-बाय

चेहरे पर मुहांसे किसी भी उम्र में हो सकते हैं। ये अक्सर ऑयली त्वचा, खराब खाना, गलत आदतें, प्रदूषण की वजह से होते हैं। इसको खत्म करने के लिए सबसे बेहतर है कि आप किसी डरमोटॉलोजिस्ट से सलाह लें। इसके अलावा ऐसे कई घरेलू उपचार हैं जिसकी मदद से आप मुहांसों को बाय बाय कह सकते हैं।

बेकिंग सोडा-
बेकिंग सोडा को सोडियम बाइकार्बोनेट भी कहते हैं, ये एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता हैं। ये त्वचा की डेड स्किन को हटाता है और बंद पोर्स को खोलने में मदद करता हैं। इसके अलावा ये पीएच लेवल का संतुलन बनाता हैं और मुहांसों को हटाने में कारगर हैं।

Baking sodaImage Source:cx.aos.ask

मुल्तानी मिट्टी-
मुल्तानी मिट्टी चेहरे के एक्सट्रा ऑयल को सोक लेती हैं और मुहांसों को भी दूर कर देती हैं।

Fuller’s earthImage Source: healthhost

टी ट्री ऑयल-
टी ट्री ऑयल के कई उत्पाद मुहांसों के इलाज में इस्तेमाल होते हैं। इस तेल को हम पिंपल के हटाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसको लगाने से  पहले इसकी कुछ मात्रा पानी में मिक्स करना चाहिए। इसको लगाने के बाद तुरंत बाहर ना निकलें।

Tea tree oilImage Source: sott

3. सूखी त्वचा के लिए घरेलू उपचार

नमी की कमी की वजह से आपकी त्वचा रुखी और बेजान हो जाती हैं। तो जाहिर है कि आपकी स्किन को ज्यादा नमी की जरूरत हैं।

जैतून का तेल-
जैतून का तेल फैटी एसिट और एंटीऑक्सीडेंट जैसे त्तवों से युक्त होता हैं, जो कि चेहरे के लिए अच्छा होता हैं। आप इसे रोजाना क्लिनसर के तौर पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Home remedies for dry skinImage Source: blog.rsir

दही और शहद का फेस पैक-
अपनी त्वचा में नमी बनाने के लिए, आप दही और शहद को मिक्स करके फेस पैक बना सकते हैं। शहद आपके चेहरे को नमी देगा तो दही आपके चेहरे पर मौजूद सारे किटाणुओं को हटाने में मदद करेगा।

Yogurt and honey face packImage Source: divashop

ओटमिल-
ओटमिल में काफी मात्रा में प्रोटीन मौजूद होता हैं जो कि चेहरे पर नमी बनाए रहता हैं। इसकी खास बात ये हैं कि ये चेहरे पर मौजूद रेडनेस को दूर कर देता हैं।

OatmealImage Source: shakeology

4. आईब्रो को घना बनाने के घरेलू उपचार-

अगर आपकी आईब्रो पतली हैं तो आप कैस्टर ऑयल की मदद से घनी कर सकता हैं। ये तेल आपकी सिर्फ आईब्रो को ही नहीं बल्की लैशेज को भी घनी बनाता हैं। रोजाना सोने से पहले इस तेल से मसाज करें, ऐसा करने से कुछ ही महीनों में आपकी आईब्रो घनी और सुंदर हो जाएगी।

Home remedy for thick eyebrows and eyelashesImage Source: curejoy

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments