Home त्वचा की देखभाल गोरापन त्वचा में गोरापन लाने के बेहतरीन घरेलू नुस्खे

त्वचा में गोरापन लाने के बेहतरीन घरेलू नुस्खे

0

16.) दूध और बदाम- दूध में लैक्टिक एसिड की मात्रा के साथ ही बादाम में विटामिन ई की भी काफी मात्रा पाई जाती है। इन दोनों का मिश्रण त्वचा की गहरी  सफाई करते हुये मृत कोशिकाओं को हटाकर त्वचा को स्वस्थ बनाने का काम करता है। इसके अलावा यह त्वचा की स्क्रबिंग में भी मदद करता है। इसका प्रयोग करने के लिये आप 2 बड़े चम्मच में दूध और 5 बादाम पीसकर एक पेस्ट तैयार कर लें और इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगायें। 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।

Milk-and-Almonds

17.) एलोवेरा जेल- प्राचीन समय से  ऐलोवेरा को  प्राकृतिक औषधि माना जाता है, जिसका उपयोग सेहत के साथ-साथ आज के समय में सौंदर्य प्रसाधन में भी किया जाने लगा है। एलोवेरा का उपयोग चेहरे की त्वचा पर करने से यह हायपरपिगमेंटेशन को कम करते हुए इसे मूल रूप देने में मदद करता है। यह त्वचा के दोषों को दूर करने का सबसे अच्छा घरेलू उपचार है। त्वचा के रंग में निखार लाने के लिये आप इसका उपयोग घर पर कर रहे हैं तो सबसे पहले इसके पत्ते को खोलकर इसके अंदर का जेल निकाल लें और एक कटोरी में लेकर इसे चेहरे व गर्दन पर लगायें। इसके बाद 30 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने के बाद सादे पानी से चेहरे को धो लें।

18.) मुलेठी की जड़– मुलेठी एक वानस्पतिक औषधि है, जिसका उपयोग काफी समय से गले की समस्या व दांतों की सड़न को दूर करने के लिये किया जाता रहा है। त्वचा में इसका उपयोग उसके मेलेनिन को रोकने में मदद करता है, जिससे त्वचा के दोष दूर होते हैं और त्वचा में एक अद्भुत प्राकृतिक निखार देखने को मिलता है। चेहर पर इसका उपयोग करने के लिये आप मुलेठी की जड़ को निकाल कर इसके रस को निकाल लें और सीधे अपने चेहरे पर लगायें। इसका उपयोग रात को ही करें और सुबह चेहरे को सादे पानी से धो लें।

19.) शहतूत- शुष्क और बेजान त्वचा में जान डालने के लिये शहतूत का उपयोग सबसे अच्छा प्राकृतिक और घरेलू उपचार माना गया है। शहतूत में कई प्रकार के विटामिन्स व प्रोटीन्स पाये जाते हैं। इसके अलावा इसमें एंटीऑक्‍सीडेंट के भी गुण पाये जाते हैं जो फ्री रेडिकल्स से लड़ने में सहायक होते हैं। ये त्वचा के मेलेनिन को दूर कर त्वचा को हाइड्रेटेड बनाने में सहायक होता है। त्वचा पर इसका उपयोग आपको रोज दिन में दो बार करना चाहिये।

20.) बादाम तेल- बादाम का उपयोग जितना हमारे स्वास्थ्य के लिये फायदेमंद साबित होता है उतना ही इसके तेल का उपयोग त्वचा की समस्याओं को दूर करने के लिये एक वरदान के समान है। बादाम के तेल में प्राकृतिक औषधीय गुण पाये जाते हैं जो त्वचा की समस्याओं को दूर करने में सहायक होते है। इसमें मौजूद विटामिन्स ए, बी और ई के तत्व चेहरे के रंग को खूबसूरत बनाने के साथ इससे संबंधित समस्याओं को दूर करने का भी काम करते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version