Home त्वचा की देखभाल गोरापन त्वचा में गोरापन लाने के बेहतरीन घरेलू नुस्खे

त्वचा में गोरापन लाने के बेहतरीन घरेलू नुस्खे

0

सामान्यत: हमारी त्वचा का रंग वंशानुगत होता है, लेकिन यदि आप अपनी त्वचा के रंग से खुश नहीं हैं तो हमारे पास इसके लिए उपाय भी हैं। तो खुश हो जाइये आपकी मुस्कान से त्वचा का रंग और भी निखर आएगा। त्वचा को गोरा और चमकदार बनाने के घरेलू नुस्खे हमेशा कारगर होते हैं। हालांकि जीन्स के अलावा और भी कई कारण हैं जो हमारी त्वचा का रंग निर्धारित करते हैं। इसलिए हम इन्हीं बातों का ध्यान रखके आपकी त्वचा का रंग निखारने में आपकी मदद करते हैं।

त्वचा का रंग-

हमारे शरीर में पाए जाने वाले मेलानिन त्वचा के रंग को निर्धारित करने में मुख्य भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा पिगमेंट का निर्माण त्वचा में पाई जाने वाली कोशिका मिलानोसाइटस के द्वारा किया जाता है। यही कारण है कि त्वचा में जितना ज्यादा मेलानिन होगा उतना ही त्वचा का रंग गहरा होगा। वैसे यदि देखा जाये तो सांवले रंग का होना कई कारणों से अच्छा भी होता है। सांवले लोगों को सूरज की अल्ट्रावॉइलेट किरणें कम प्रभावित करती हैं और इसी कारण वृद्धा अवस्था में उनके चेहरे पर झुर्रियां कम नज़र आती हैं। साथ ही सांवले लोगों की त्वचा में स्किन कैंसर का खतरा कम होता है, इसलिए सांवला होना भी आपके लिये एक प्राकृतिक वरदान है जो उतना भी बुरा नहीं है।

What-is-Skin-Whitening-

ज्यादातर लोग अपनी त्वचा के रंग को गोरा और चमकदार देखना ही ज्यादा पसंद त्वचा करते हैं और इस सुंदरता को पाने के लिये वो बाजार में उपलब्ध होने वाले महंगे से महंगे उत्पादों का उपयोग कर गोरा बनाने का प्रयास करते हैं, पर इससे मिलने वाली सुंदरता क्षणिक होती है।  आज हम आपके लिये ला रहे हैं गोरी त्वचा पाने के लिए घरेलू  नुस्खे, जो आपकी त्वचा के रंग को प्राकृतिक निखार प्रदान कर खूबसूरत और चमकदार त्वचा पाने में मददगार साबित होंगे।

चमकदार और खूबसूरत त्वचा के लिए घरेलू उपाय-

हमारी त्वचा काफी संवेदनशील होती है। इस पर उपयोग किये जाने वाले रासायनिक या कॉस्मेटिक क्रीम का उपयोग करने से त्वचा में होने वाले दुष्प्रभाव के खतरे बढ़ जाते हैं। जबकि घरेलू चीजों के उपायों को करने से आपकी त्वचा निखरती तो है ही, साथ कुदरती गुणों से भरपूर होकर इसे प्राकृतिक निखार भी मिलता है। साथ ही इसके उपयोग करते रहने से इसके कोई साइडइफेक्ट भी देखने को नहीं मिलते हैं। घरेलू नुस्खों का असर अन्य किसी भी महंगे कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट जितना ही असर कारक होता है। घरेलू नुस्खों का असर स्थायी होता है, हालांकि इनको लंबे समय तक उपयोग करना पड़ता है। एक बात तो तय है कि यदि ये घरेलू नुस्खे आपके लिए फायदेमंद साबित नहीं हुए तो इनसे आपको कोई नुकसान भी नहीं होगा। यहां हम लाए हैं ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खों की जानकारियां।

 

तो जानें त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिये घरेलू नुस्खे-

  • दही
  • नींबू
  • बेसन
  • आलू
  • टमाटर का रस
  • शहद
  • नारंगी
  • हल्दी
  • खीरा
  • दलिया
  • सूखे संतरे के छिलके और दही
  • टमाटर, दही और दलिया
  • दूध, शहद और नींबू का रस
  • हल्दी, दूध और चंदन
  • पपीता
  • दूध और बादाम
  • एलोवेरा जेल
  • मुलेठी का रस
  • शहतूत
  • बादाम तेल
  • कोजिक एसिड
  • बेकिंग सोडा
  • बियरबेरी
  • दही

त्वचा से जुड़ी हर समस्या के समाधान के लिये दूध से अच्छा दही माना जाता है क्योंकि दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है। जो त्वचा के रंग को निखार प्रदान करने का काम करता है। दही में पाये जाने वाले पोषक तत्व त्वचा के गहरे दाग धब्बों को दूर कर उसमें निखार लाने का काम करते हैं। इसके साथ ही त्वचा की डेड स्किन भी साफ होती है, जिससे त्वचा का रंग भी साफ दिखाई देने लगता है। इसका प्रयोग करने के लिये आप चेहरे पर दही के लेप से अच्छी तरह से मसाज करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version