11.) संतरे के छिलके के साथ दही– ये दोनों घरेलू सामग्री हमारी त्वचा के लिये सबसे अच्छा प्रभावी उपचार है। दोनों के उपयोग से हमारे त्वचा पर होने वाले दोषों को दूर किया जा सकता है क्योंकि सूखे हुये सतरों के छिलकों में साइट्रिक एसिड पाया जाता है और दूसरी ओर दही में लैक्टिक एसिड होता है। इन दोनों को मिश्रण हमारी त्वचा के लिये वरदान साबित होता है।
गोरी त्वचा पाने के लिये इसका उपयोग आप इस प्रकार से करें। एक कटोरी में सूखे संतरे के छिलकों को पीसकर उसका पाउडर ले लें और उसमें 1 बड़ा चम्मच दही मिलाकर एक फेसपैक तैयार करें और अपने चेहरे व गर्दन पर लगायें। 10 से 15 मिनट तक लगे रहने के बाद इसे सादे पानी से धो लें।
12.) टमाटर, दही और दलिया- इन सामग्री को मिलाने के बाद इनमें मौजूद तत्व हमारी त्वचा को गोरा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। इन सभी घरेलू सामग्री में प्राकृतिक गुणों के उपयोगी तत्व पाये जाते हैं, जो त्वचा में अद्भुत निखार प्रदान करने का काम करते हैं।
त्वचा को निखार प्रदान करने के लिये आप सबसे पहले एक कटोरी में टमाटर का रस, एक चम्मच दही और एक बड़े चम्मच ओटमील को मिलकर एक पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को अपने चेहरे व गर्दन पर लगायें। 30 मिनट तक लगा रहने के बाद आप गुनगुने पानी से अपना चेहरा व गर्दन को धो लें।
13.) दूध, शहद और नींबू- गोरी त्वचा पाने के लिये दूध के साथ शहद और नींबू को मिलाकर लगाया जाये तो त्वचा के रंग में काफी निखार झलकने लगता है, क्योंकि इन तीनों के मिश्रण से तैयार होकर मिलने वाले त्वचा तो सुंदर और चमकदार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। दूध में लैक्टिक एसिड की मात्रा पाई जाती है और शहद त्वचा में होने वाले दोषों को दूर करने का काम करता है। नीबू में काफी मात्रा में साइट्रिक एसिड पाया जाता है, जो त्वचा में होने वाले टोन को दूर कर चेहरे को चमकदार बनाने का काम करता है। इन तीनों मिश्रण को बनाने के लिये आप एक कटोरी में 1 बड़े दूध में एक चम्मच शहद के साथ नींबू का रस मिलाकर लेप तैयार करें और इस लेप को अपने चेहरे व गर्दन पर लगाते हुये 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। जब यह पूरी तरह से सूख जाये तो फिर इसे पानी से धो लें।
14.) हल्दी, दूध और चंदन- हमारी त्वचा के लिए हल्दी, दूध और चंदन ही काफी अच्छे हैं। इन तीनों का मिश्रण त्वचा के टोन को खत्म कर त्वचा को बेदाग बनाने का काम करता है। इस लेप का उपयोग करने से आपकी त्वचा दोष रहित हो जाती है। इस मिश्रण को तैयार करने के लिये आप 2 बड़े चम्मच दूध में 1 चम्मच चंदन पाउडर के साथ हल्दी को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस लेप को चेहरे व गर्दन पर लगायें। पेस्ट को सूख जाने के बाद इसे सादे पानी से धो लें।
15.) पपीता- पपीते के भरपूर मात्रा में औषधीय तत्व पाये जाते हैं। जिसके कारण इसे गुणों की खान कहा जाता है। ये उपयोगी तत्व हमारी सेहत को सही रखते हैं। साथ ही हमारी त्वचा के लिये भी काफी फायदेमंद साबित होते हैं। इसमें पाये जाने वाले विटामिन ए के साथ पैपेन एंजाइम के गुण मृत कोशिकाओं को हटाने का काम करते हैं। जिससे त्वचा में नई कोशिकाओं के निर्माण होने से त्वचा के कील मुहांसे दूर हो जाते हैं और त्वचा बेदाग हो जाती है। इसके अलावा यह त्वचा को हाइट्रेड रखने का काम भी करता है। त्वचा के निखार में इसका उपयोग करने के लिये आप एक छोटी कटोरी में कुछ पका हुआ पपीता लें और इसे मैश कर अपने चेहरे पर 20 मिनट लगाकर छोड़ दें। 20 मिनट में पेस्ट के सूखे जाने के बाद सादे पानी से अपना चेहरा धो लें।