फिटकरी अपने आप में जीवन की बहुत सी समस्याओं का समाधान करती है। यह महिलाओं की सौंदर्य समस्याओं का भी निदान करने में सक्ष्म होती है और यह हम सभी के घरों में आमतौर पर मिल ही जाती है, पर अधिकतर लोग इसके लाभों से अनजान हैं इसलिए इसका पूरा लाभ नहीं ले पाते हैं। आपको बता दें कि फिटकरी 2 प्रकार की होती है। एक सफेद तथा दूसरी लाल फिटकरी। हम लोग सामान्य रूप से सफेद फिटकरी का प्रयोग करते हैं। यह हमारी कई सौंदर्य समस्याओं तथा स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को भी दूर करती हैं आइये जानते हैं इसके लाभों के बारे में।
1 – अनचाहे बाल
Image source:
यह आपके अनचाहें बालों को हटाने में बहुत कारगर होती है। आपको बता दें कि इसके लिए आप फिटकरी को गुलाब जल में मिला लीजिये तथा इस पानी को उस स्थान पर लगाएं। जहां से आप अनचाहें बालों को हटाना चाहती हैं।
2 – झुर्रियां
Image source:
चेहरे की झुर्रियों से यदि आप परेशान हैं तो आप पानी में चुटकी भर फिटकरी घोल कर उससे अपना चेहरा धोएं। इस उपाय से आपके चेहरे की झुर्रियां साफ हो जाएंगी।
3 – पसीने की बदबू
Image source:
गर्मियों में सबसे ज्यादा परेशानी पसीने से होती है। इससे आपके शरीर में अजीब बदबू भी आने लगती है। इस समस्या के लिए आप स्नान करने के पानी में चुटकी भर फिटकरी डालकर उस पानी से स्नान करें। ऐसा करें पर आपके शरीर में पसीने की बदबू नहीं आएगी।
4 – सांस की बीमारी
Image source:
यदि किसी को सांस की बीमारी है तो इसे तवे पर भून कर इसका सेवन करना आपके लिए अत्यंत लाभकारी होता है।
5 – डैंड्रफ की समस्या
Image source:
डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए महिलायें कई प्रकार के शैंपू तथा केमिकल का यूज करती हैं। इन सभी से सिर्फ बालों को हानि ही पहुंचती है। यदि आप डैंड्रफ की समस्या को दूर करना चाहते हैं तो आप सिर धोने वाले पानी में कुछ मात्रा में फिटकरी घोल दें तथा उस पानी से स्नान करें। इस उपाय से आपकी डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी।