चेहरे की सुंदरता की लालसा हर महिला को रहती है जिसकी सुंदरता के सामने सभी फीके नजर आये और इस खबसूरत त्वचा पाने की लालसा में वो हर संभव प्रयास करने के साथ हर जतन करने के लिए तैयार रहती हैं। इसके लिए वो अपना ज्यादातर समय ब्यूटी पार्लर में भी बिताती हैं पर वो प्राकृतिक खूबसूरती नही मिल पाती जो हमेशा के लिये उन्हे सुंदर बनाए रखें पार्लर की सुंदरता सिर्फ कुछ ही पलों की होती है। जो बाद में अपना असर भी छोड़ जाती है। हमारी त्वचा को निखारनें में पार्लर की उचित सामग्रियों का नही बल्कि पौष्टिक आहारो की आवश्कता पड़ती है जिससे त्वचा में निखार आने के साथ त्वचा का रंग भी साफ होता है।
 Image Source: https://0.s.dziennik.pl/
Image Source: https://0.s.dziennik.pl/
आज हम आपको आपकी त्वचा की खूबसूरती को बनाए रखने के लिये कुछ घरेलू राज बताने जा रहे है जिसका इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा प्राकृतिक रूप से चमक उठेगी और इसका निखार कुछ ही पलों का नही बल्कि हमेशा के लिये बना रहेगा। जाने ऐसे ही घरेलू उपाय
 Image Source: https://cms.centroone.com/
Image Source: https://cms.centroone.com/
1. कच्चे आलू का रस
कच्चे आलू में मौजूद सल्फर और पौटेशियम के गुण हमारे शरीर की मैलिनीकरण की समस्या को दूर कर त्वचा को साफ बनाने का काम करते है इसके अलावा चेहरे पर पड़े दाग धब्बों को जड़ से हटाते हुए चेहरे को चिकना और चमकदार बनाते है। इसके अलावा इसमें एंटी सेप्टिक गुण के कारण ये सूजन जलन को दूर करने में भी सहायक होते है। चेहरे में इसका उपयोग करने के लिये आप इस तरह से इसका उपयोग कर सकते है।
 Image Source: https://3.bp.blogspot.com/
Image Source: https://3.bp.blogspot.com/
2. आलू और चावल के आटे का फैस पैक
चेहरे की त्वचा में निखार लाने के लिये आप किसे हुये आलू के रस में 2 चम्मच चावल ता आटा या जौ का आटा भी ले सकते है। इसमें थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें और अपने चेहरे पर लगाये। करीब 20 मिनट तक लगाने के बाद इसे आप ठंडे पानी से धो लें, इसके परिणाम आपको जल्द ही देखने को मिलने लगेगें।
 Image Source: https://www.agric.wa.gov.au
Image Source: https://www.agric.wa.gov.au
3. नींबू
प्राकृतिक गुणों से भरपूर नीबू में विटामिन सी, विटामिन बी, फॉस्फोरस और कार्बोहाइड्रेट के साथ प्राकृतिक चीनी की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो त्वचा की खूबसूरती को बनाए रखने में विशेष भूमिका निभाती है। यह त्वचा के अंदर और बाहरी परत को काफी अच्छी तरह से साफ कर मृत कोशिकाओं को हटाने का काम करती है। जिससे बंदरंग चेहरे में अद्भुत सा निखार आता है। इसके प्राकृतिक गुण चेहरे की झुर्रियों को दूर कर त्वचा का कसने का काम भी करती है। चेहरे में निखार लाने का यह प्राकृतिक उपाय काफी अच्छा है इसका उपयोग करने के लिये आप इस प्रकार से कर सकते है।
 Image Source: https://upload.wikimedia.org
Image Source: https://upload.wikimedia.org
त्वचा को गोरा करने के लिए नींबू और शहद का फेस पैक
एक कटोरी में नींबू का रस लें उसमें चंदन का पाउड़र और शहद मिलाकर एक गाढ़ा लेप तैयार करें और इस लेप को अपने चेहरे पर लगाए 20 मिनट तक लगे रहने के बाद इसे पानी से अच्छी तरह से धो लें। नींबू में पाये जाने वाले साइट्रिक एसिड आपकी त्वचा को सुंदर और कोमल बनाते है
 Image Source: https://www.fashionlady.in/
Image Source: https://www.fashionlady.in/
4. बादाम
बादाम खाने में जितना शरीर के लिये फायदेमंद होता है उतना ही ये हमारी त्वचा पर भी खास असर डालती है इसमें मौजूद विटामिन ई के प्राकृतिक गुण त्वचा की देखभाल कर त्वचा में हुए कील मुंहासे के साथ दाग धब्बों को दूर कर चेहरे को चिकना बनाने का काम करते है। और त्वचा में एक निखार प्रदान करते है।
 Image Source: https://images7.alphacoders.com/
Image Source: https://images7.alphacoders.com/
त्वचा को गोरा करने के लिये दूध और बादाम का फेस पैक
3 से 4 चम्मच बादाम पाउडर में कच्चे दूध को मिलाकर एक चिकना और गाढ़ा लेप बना लें। इसमें गुलाब जल के साथ जैतून के तेल की कुछ बूदें को भी मिला लें अब इस लेप को चेहरे पर और शरीर के अन्य भाग पर भी लगायें। लगाने के बाद 15 मिनट तक यूं ही सूखने के लिये छोड़ दें। जब यह सूख जाये तो ठंडे पानी से धो दें। यह फेस पैक संवेदनशील और मिश्रित त्वचा के प्रकार के लोगों के लिये अच्छा है।

