चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए अक्सर लड़कियां पार्लर के चक्कर काटती हैं और महंगे कॉस्मेटिक्स का प्रयोग करती हैं जिससे उनके चेहरे पर निखार तो आता हैं पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाता। साथ ही साथ इन केमिकल्स युक्त प्रोडक्ट्स की वजह से चेहरे पर कालापन, झुर्रियां, मुहाँसे आदि होने लगती हैं जिससे त्वचा बेजान और खराब लगती हैं इसलिए आपके चेहरे को खूबसूरत रखने और उसकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हमने कुछ ऐसे उपाए ढूंढे हैं जिनसे आपकी स्किन निखर जाएगी। आइए जानते हैं चेहरे की रौनक को बढ़ाने के कुछ घरेलू नुस्खे।
Image Source:
यह भी पढ़ें – चेहरे पर आए डार्क सर्कल्स से पाना हैं छुटकारा तो अपनाएँ यह आसान उपाय
1. टमाटर का पेस्ट लगाएं (Apply tomato paste) –
टमाटर में लाइकोपीन (Lycopene) प्रॉपर्टीज होती हैं जो हमारी स्किन को सूरज की तेज किरणों से बचाती हैं। इसके साथ ही इसमें एस्ट्रिंजेंट (Astringent) भी मौजूद होता हैं जिससे स्किन के रोमछिद्र (Pores) का आकार भी छोटा होता हैं। टमाटर के पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें और इसे चेहरे पर एक घंटे के लिए लगा रहने दें। फिर चेहरे को हल्के गरम पानी से धो लें। कुछ देर बाद जब चेहरे का तापमान नॉर्मल हो जाये तो चेहरे को ठंडे पानी से धोना न भूलें। इस नुस्खे का असर आपको 15 दिनों में दिखना शुरू हो जाएगा।
Image Source:
2. खीरे का रस और गुलाब जल (Cucumber juice and rose water) –
खीरे का रस और गुलाब जल का मिश्रण एस्ट्रिजेंट का काम करता हैं। गुलाब जल में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं जो रोमछिद्रों को उत्तम तरीकों से छोटा करता हैं। इसके आलावा यह पीएच लेवल को भी सामान्य रखने में मदद करता हैं। खीरे के रस और गुलाब जल का मिश्रण बना कर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद मुंह को ठंडे पानी से धो लें।
Image Source:
यह भी पढ़ें – इन बीजों के सेवन से होती हैं कई बीमारियाँ दूर
3. छाछ (Buttermilk) –
चेहरे को खूबसूरत बनाने और रोमछिद्रों को छोटा करने के लिए छाछ बेहद लाभकारी हैं। तीन चम्मच छाछ को एक कप में डाल कर इसमें एक चम्मच नमक दाल लें। इसे अच्छे से मिलाएं और सॉफ्ट ब्रश से चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाएं, बाद में ठंडे पानी से धो लें। इस उपचार से आपकी त्वचा पर निखार आएगा।
Image Source:
4. बेकिंग सोडा (Baking soda) –
बेकिंग सोडा चेहरे की मृत कोशिकाओं (Dead cells) को निकालता हैं जिससे चेहरा खूबसूरत दिखने लगता हैं इसके साथ ही रोमछिद्र की गंदगी को भी साफ़ करता हैं। दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच पानी का घोल बनाकर इसका लेप अपने चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट के बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। एक हफ्ते बाद आपको खुद ही फर्क दिखने लगेगा।
Image Source:
यह भी पढ़ें – ब्रश करते वक्त दातों से निकलता हैं खून तो आजमाएं ये नुस्खे