गर्मी का मौसम आते ही लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी पसीना और इसके कारण आने वाली बदबू को लेकर होती है। जिन लोगों को पसीना ज्यादा होता है उनके लिए तो यह समस्या और बड़ी है। वह भी खास कर उनके लिए जिन्हें ऑफिस या काम के सिलसिले में बस, आटो आदि में सफर करना पड़ता है। तरह-तरह के डियोड्रंट, परफ्यूम लगाने का भी कोई असर नहीं होता। इनकी खुशबू सिर्फ कुछ देर के लिए ही रहती है। अगर आपको भी कुछ इसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो आज हम आपको ऐसे आसान घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिन्हें अपना कर इस समस्या से निजात पाई जा सकती है।
1. साफ सफाई का रखें ध्यान- आपको अपने अंडरआर्म को हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए। गर्मियों में बॉडी से काफी पसीना निकलता है और बॉडी हेयर के नेचुरल पोर्स को पसीना सोख लेता है। ऐसे में यह जगह बैक्टीरिया के पनपने के लिए काफी अच्छी हो जाती है। इसके कारण शरीर से काफी दुर्गंध आने लगती है। ऐसे में अपने अंडरआर्म के बालों को रेगुलर्ली शेव या वैक्स करें। इसके साथ ही इस बात को गांठ बांध लें कि स्किन को हमेशा साफ रखना पसीने की बदबू से छुटकारा पाने का बेस्ट उपाय है। ऐसे में अपनी त्वचा को जितना ज्यादा से ज्यादा साफ रख सकें उसे साफ रखें।
Image Source: theluxuryspot
2. विनेगर करेगा मदद- आपको बता दें कि पसीने की बदबू खत्म करने में विनेगर काफी मददगार साबित होता है। यह प्राकतिक तरीके से त्वचा के पीएच लेवल को कम कर बैक्टीरिया की ब्रीडिंग को कम करता। आप विनेगर को अपने आर्म्पिट पर लगाएं। यह नुस्खा आपकी समस्या को खत्म कर देगा।
Image Source: simplycleanhome
3. बेकिंग सोडा- आपको बता दें कि बेकिंग सोडा से पसीने की बदबू भी दूर हो सकती है। यह कई घंटों तक आपको पसीने की बदबू से दूर रख सकता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा को नींबू के रस में मिला कर बदबू वाली जगह पर लगाएं।
Image Source: secretlyhealthy
4. नींबू का रस- शरीर के मामले में नींबू गुणों का खजाना माना जाता है। यह शरीर की दुर्गंध को दूर करने में बड़े पैमाने पर असरदार होता है। यह त्वचा के पीएच लेवल को भी एडजस्ट करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपके शरीर के जिस हिस्से से पसीने की दुर्गंध आती हो वहां थोड़ा सा नींबू का रस लगाएं।