लिप्स को सुंदर बनाने के लिए महिलाएं अक्सर लिपस्टिक या लिपबाम का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन उन्हें शायद यह नहीं पता होता है कि लिपस्टिक या लिपबाम का इस्तेमाल करने से आपके लिप्स को काफी नुकसान पहुंचता है। हम आपको बता दें कि इससे आपके लिप्स काले भी हो सकते हैं, इसलिए आपको इस कालेपन को दूर करने के लिए इन घरेलू उपचारों का इस्तेमाल करना चाहिए। आइए आपको इन उपचारों के बारे में विस्तार से बताते हैं।
image source:
यह भी पढ़ेः कोहनी और घुटनों के कालेपन को दूर करने के 5 घरेलू उपचार
1. नींबू
नींबू को बीच से काटकर इसके रस को एक कटोरी में निकाल लें। इसके बाद आप नींबू के इस रस को रात को सोने से पहले अपने होठों पर लगाएं। कुछ देर तक इसे लगे रहने दें फिर 10 मिनट बाद होठों को धो लें।
image source:
2. केसर
कच्चे दूध में केसर मिलाकर आप एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद आप अपने होठों पर इस पेस्ट का इस्तेमाल करें। इससे होठों का कालापन दूर हो जाएगा और आपके होंठ पहले से भी ज्यादा आकर्षक लगने लगेंगे।
image source:
यह भी पढ़ेः कोहनी के कालेपन को दूर करें इन 6 तरीको से
3. मलाई
मलाई आपके होठों के कालेपन को दूर करने के लिए एक बहुत अच्छा उपाय है। आप रात को सोने से पहले मलाई को अपने होठों पर लगा लें। ऐसा करने से आपके होठों का कालापन दूर हो जाएगा और आपके होंठ निखर जाएंगे।
image source:
4. जैतून तेल
जैतून के तेल में वैसलिन मिला लें और फिर इसका इस्तेमाल रात को सोते समय करें। कुछ ही दिनों में आपके होंठों का कालापन दूर हो जाएगा।
image source:
यह भी पढ़ेः जॉइंट्स के कालेपन को दूर करें इन 5 घरेलू नुस्खों से