गर्मी का मौसम आते ही हर किसी को अपनी त्वचा की खास देखभाल करने की आवश्यकता पड़ने लगती है, क्योंकि इन दिनों सूर्य से निकलने वाली अल्ट्रावॉयलेट किरणों का असर हमारी त्वचा को पूरी तरह से झुलसा कर रख देता है। जिससे त्वचा में काले दाग के निशान पड़ने लगते है, ये ना केवल चेहरे पर बुरा असर डालते है, बल्कि हाथ और पैरों की त्वचा भी इसके संपर्क में आकर टैन जैसी समस्या का शिकार हो जाती है। आज हम आपको चेहरे के साथ-साथ हाथ और पैरों में टैनिंग की समस्या से छुटकारा देनें वाले अचूक उपायों से अवगत करा रहें हैं। जिनका उपयोग करने से आप टैन की समस्यां से मुक्ति पा सकती है, तो जानें ये खास उपाय..
Image Source:
यह भी पढेः-चमकदार त्वचा पाने के लिए घर में बनाएं नेचुरल टोनर
1. टमाटर के साथ नींबू का रस-
हाथ एवं पैरों के टैन से छुटकारा पाने के लिए टमाटर का रस सबसे अच्छा उपचार है, इसका उपयोग करने के लिए आप इसको बीच में से काटकर इसका रस निकाल ले और इस रस में नींबू के रस को मिलाकर, हाथों एवं पैरों में लगा लें। फिर इसे 10 मिनट तक लगा रहने दे, इसके बाद उसे ठंडे पानी से धो लें। टमाटर में पाए जानें वाले तत्व त्वचा के दाग धब्बों को दूर करके उसमें निखार लाने का काम करते हैं। यह उपचार त्वचा के टैन को दूर करने का सबसे अच्छा प्रभावी उपाय माना गया है।
Image Source:
2. आलू का रस
आलू का रस त्वचा के टैन को दूर करने का सबसे खास उपचार माना जाता है। यह त्वचा के दाग धब्बे को बड़ी ही असानी के साथ दूर कर देता है। इसलिए हाथों की रौनक को बनाए रखने के लिए आलू का उपयोग सबसे बेहतर उपाय माना जाता है। इसका उपयोग करने के लिए आलू को कस कर इसका रस निकाल लें और प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं। इसे 15 मिनट तक लगे रहने दें इसके बाद इसे धो ले, थोड़ी ही देर बाद आप अपने हाथों में सुंदर चमक को देख सकेंगी। यह त्वचा में निखार लाकर, आपको सुंदर बनाने का काम करता है।
Image Source:
3. दही और बेसन
दही और बेसन से बना यह पैक त्वचा के लिए एक नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है। इसका उपयोग करने के लिए आप एक चम्मच बेसन में 2 बड़े चम्मच दही को मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इस पैक को अपने हाथों एवं पैरों पर लगाकर, इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें। जब यह पेस्ट पूरी तरह से सूख जाए तो इसे गुनगुने पानी से धो लें। कुछ ही समय के बाद आपको अच्छे परिणाम देखनें को मिलेंगे।
Image Source:
यह भी पढेः- जाने किस तरह मेथी के दाने निखारते हैं आपका स्किन टोन
4. खीरा, नींबू का रस और गुलाब जल
खीरे के साथ नींबू के रस का मिश्रण त्वचा के टैन को दूर करने का सबसे खास उपचार है। यह आपकी त्वचा को साफ और उसमें नमी बनाए रखने में मदद करता हैं। इसके साथ यदि गुलाब जल को भी इसमें मिला दिया जाए, तो गुलाब जल त्वचा के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। यह आपकी त्वचा को ठंडक पहुंचाते हुए त्वचा को साफ रखने में मदद करता है, ये तीनों के मिश्रण को मिलाकर लगाने से त्वचा के दाग-धब्बे जल्द ही दूर हो जाते है। इसका उपयोग करने के लिए तीनों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इन्हें अपने चेहरे पर लगा लें। उसके बाद कम से कम 10 मिनट तक लगाए रखने के बाद ठंडे पानी की मदद से अपने चेहरे को साफ कर लें।
Image Source:
5. कैस्टर ऑयल में नमक और चीनी
टैन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कैस्टर ऑयल सबसे बढ़िया प्राकृतिक उपचार होता है, जैतून का तेल या कैस्टर ऑयल त्वचा में होने वाले दाग धब्बों को दूर करके त्वचा में निखार लाने का काम करते है। इसलिए कैस्टर ऑयल को सबसे ज्यादा प्रभावी उपचार माना गया है। आप एक कटोरी में चीनी और नमक की बराबर मात्रा ले लें और इसमें जैतून के तेल की या कैस्टर ऑयल कुछ बूंदे डालकर प्रभावी क्षेत्रों पर लागते हुए हल्के हाथों से रगड़ें, 5 मिनट के बाद अपने हाथों को गुनगुने पानी से धो लें।
Image Source:
यह भी पढेः- डार्क स्किन टोन के लिए स्किन व्हाइटनिंग के यह आसान तरीके