चश्मा हटाने के लिए अपनाएं यह घरेलू उपाय

-

आजकल लगभग हर उम्र के लोगों को चश्मा चढ़ा रहता है। दरअसल अधिक समय कंप्यूटर या टीवी पर बैठने से चश्मा चढ़ ही जाता है, ऐसे में अगर आप अपने आंखों से चश्मा हटाना चाहती हैं तो आप इन घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर अपने आंखों से चश्मे को हमेशा के लिए हटा सकती हैं।

यह भी पढ़ेः गलत तरीके से लगाया गया आईलाइनर छीन सकता है आंखों की रोशनी

1 कुछ लोगां में आंखों की नजर जेनेटिक के कारण कमजोर होती है। खराब खाना-पीना, तनाव और उम्र बढ़ने के कारण भी आंखों में चश्मा चढ़ जाता है।

get-rid-of-spectacles-or-glasses1Image Source:

2 आंखों से चश्मा हटाने के लिए आप एक पेंसिल को आंखों के सामने रखें और फिर उसे आंखों से थोड़ा दूर रखकर उसमें फोकस करते रहे, पेंसिल को आंखों के पास लाकर दूर ले जाएं। ऐसा दिन में कम से कम 10 बार जरूर करें। चश्मा अपने आप उतर जाएगा।

get-rid-of-spectacles-or-glasses2Image Source:

3 आंखों को कुछ समय के लिए कलॉक और एंटी कलॉकवाइज घुमाएं। इस प्रक्रिया को भी आप दिन में 4 से 5 बार दोहरा सकती हैं।

get-rid-of-spectacles-or-glasses3Image Source:

4 रात को 7 से 8 बादाम भिगो लें, इसके बाद सुबह उठकर, इन्हें पीसकर पानी के साथ पी जाएं।

यह भी पढ़ेः आंखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे

get-rid-of-spectacles-or-glasses4Image Source:

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments