थ्रेडिंग से होने वाले दर्द और जलन से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खे

-

 पार्लर में जाकर आइब्रो के शेप को खूबसूरत बनाने के लिए थ्रेडिंग करवाना आम बात है| थ्रेडिंग कराने के दौरान चिमटी, प्लकिंग, माइक्रोब्लाडिंग, वैक्सिंग जैसी चीजों का उपयोग किया जाता है, जिससे त्वचा में जलन और दाने या कट जाते हैं। जिन लोगों की त्वचा काफी संवेदनशील होती है उनमें दाने निकलने की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। यदि आप भी थ्रेडिंग के बाद इस तरह की समस्याओं को झेल रही हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं इसके आसान समाधान। इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर थ्रेडिंग से होने वाली समस्या से आप काफी हद तक मुक्ति पा सकती हैं। यहां थ्रेडिंग के 6 उपचार दिए गए हैं जो आपको आइब्रो में होने वाली समस्या को कम करने में मदद कर सकते हैं।

1. बर्फ

बर्फ

थ्रेडिंग करने के बाद जैसे ही बाल त्वचा से अलग होते हैं, तो इससे त्वाच के पोर खुल जाते हैं। इस दौरान बर्फ लगाना सबसे बेहतर उपचार होता है। इसका उपयोग करने से यह रोम छिद्रों को बंद कर देता है। यह रक्त वाहिकाओं को संकुचित करता है जिससे चेहरे की सूजन और जलन कम होती है।

2. दूध

दूध

आइब्रों बनाने के दौरान चेहरे पर होने वाली जलन को दूर करने के लिये त्वचा पर कच्चे दूध का उपयोग करना सबसे अच्छा विकल्प है। इसका उपयोग करने के लिए कच्चे दूध को रूई में डूबोकर अपनी आईब्रो के आस-पास लगा लें, इससे आपको काफी अराम मिलेगा।

3. एलोवेरा

एलोवेरा

एलोवेरा का उपयोग करने से त्वचा में ठंडाहट मिलती है। साथ ही यह त्वचा पर होने वाली जलन को भी तेजी से कम करता है। इसका उपयोग करने के लिए एलोवेरा की एक पत्ती को काट कर एक साफ कप में जेल निकाल लें, फिर इसे मैश करें और जिस जगह पर जलन या खुजली हो रही हो वहां पर लगाएं। त्वचा को राहत देने के लिए थ्रेडिंग के बाद ही एलोवेरा लगाएं।

4. टी बैग

टी बैग

थ्रेडिंग के दौरान होने वाली जलन और खुजली को दूर करने के लिए टी-बैग का उपयोग करना सबसे बेहतर उपचार है। इसका प्रयोग करने के लिए टी-बैग को कुछ समय के लिए रेफ्रिजरेटर में रखें। फिर इसका इस्तेमाल त्वचा पर लगाने के लिए करें। चाय में थियोब्रोमाइन और टैनिक एसिड की मात्रा पाई जाती है। जो दर्द से राहत देने और क्षतिग्रस्त त्वचा को ठीक करने में मदद करती है। त्वचा पर होने वाले दाग धब्बों को दूर करने के लिये भी इसका उपयोग किया जाता है।

5. खीरा

खीरा_1

त्वचा पर होने वाली जलन को दूर करने के लिए त्वचा पर इसका उपयोग करना बेहतर उपचार है। इसलिए थ्रेडिंग करवाने के बाद जलन वाली जगह पर खीरे का उपयोग जरूर करें। इसकी तासीर ठंडी होती है जिससे जलन वाली जगह पर जल्द ही राहत मिलेगी। अगर थ्रेडिंग के बाद आपकी त्वचा पर जलन या दाने होने लगें तो आप इस स्थिति में खीरा लगा सकती हैं।

6. एप्पल साइडर सिरका

एप्पल साइडर सिरका

थ्रेडिंग के बाद कट और खुजली वाली त्वचा के उपचार के लिए एप्पल साइडर सिरका बेहतर उपचार है। इसमें अम्लीय और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा पर होने वाले दानें जलन को दूर करने में मदद करते हैं।

थ्रेडिंग के बाद त्वचा पर होने वाली जलन खुजली को दूर करने के लिए कुछ सुझाव नीचे दिए गए हैं, जिसे आप फॉलो कर सकती है। इसके अलावा सेंसेटिव स्किन वाले लोगों को निम्‍न बातों का ध्‍यान रखना चाहिए

सबसे पहले एंटी-बैक्टीरियल साबुन से चेहरा धोएं
इसके बाद हमेशा सूर्य की रोशनी में चेहरे को बचाएं।
थ्रेडिंग के तुरंत बाद कोई भी फेशियल ब्लीच न लगाएं
गर्म चीज के संपर्क में ना आएं और भाप ना लें।

थ्रेडिंग के बाद रखें सावधानियां

सबसे पहले थ्रेडिंग करते समय रबर के दस्ताने पहनें। क्योकि आप किसी व्यक्ति के खून के संपर्क में आते हैं तो इन्फेक्शन बढ़ने के चासेंज ज्यादा होते हैं।

आइब्रो बनाने के दौरान कट लग जाने पर हमेशा ताजे ठंडे पानी के साथ एंटीबैक्टीरियल साबुन का उपयोग करके साफ करें।

पूरी आइब्रो पर धीरे-धीरे मालिश करें।
फिर ताजे पानी से साफ करें
गर्म पानी का उपयोग करने से रक्तस्राव ज्याद हो सकता है।
आइब्रों बनवाने को दौरान जब भी कट लग जाए उस पर छोटे स्ट्रिप्स का उपयोग करें।
लगभग 20 मिनट तक इसे लगे रहने दें।

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Recent comments