गर्मी के मौसम में लड़कियां अक्सर शॉर्ट कपड़े पहनना पसंद करती हैं, ऐसे में उनके पैरों को साफ होना चाहिए, खासतौर पर लड़कियों के घुटनों का साफ होना काफी जरूरी होता है। अगर आपके घुटने साफ नहीं हैं, तो आप पर शॉर्ट ड्रेस फबती नहीं है। तो आइए अब आपको बताते हैं कि आप किस तरह से अपने घुटनों को साफ कर सकती हैं, आइए बताते हैं कि आप किस तरह से अपने घुटनों को साफ कर सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः गर्मियों में इस तरह त्वचा को टैनिंग से बचाएं
1. नारियल और नींबू का रस
नारियल के तेल में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए अपने घुटनों पर लगाकर रखें। ऐसा करने से आपके घुटनों में निखार आ जाएगा।
Image Source:
2. बेकिंग सोडा और दूध
दो चम्मच बेकिंग सोडा में दूध मिलाकर इसे अपने टैन हुए घुटनों पर लगाएं। कुछ देर बाद इसे पानी से धो लें। ऐसा हर दूसरे दिन करने से आपके घुटनों का कालापन दूर हो जाता है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः पके हुए चावल और हल्दी का मास्क करेगा चेहरे की टैनिंग दूर
3. ओटमील स्क्रब
ओट्स का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने घुटनों को साफ कर सकती हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच ओटमील, दो चम्मच क्रीम और एक चम्मच शहद मिलाएं और फिर इस पेस्ट से अपने घुटनों को स्क्रब करें। ऐसा करने से आपके घुटनों का कालापन दूर हो जाएगा और पैरों में चमक दिखने लगेगी।
Image Source:
यह भी पढ़ेः गर्मियों में होने वाली टैनिंग को दूर करता है तरबूज