आज के इस बदलते फैशन के दौर में ट्रेंड कभी भी करवट ले लेता है। ऐसे में इसके साथ साथ चलने के लिए आपको अप टू डेट रहना बहुत जरुरी है। आजकल कैजुअल ड्रेस हो या फिर पार्टीवियर हो, कई सारी ड्रेसेज होती है जो कि बैकलेस होती है। ऐसे में सोचिए की अगर आपकी पीठ पर बाल हो तो कैसा लुक आएगा। वैसे तो पीठ के बाल हटाने के लिए आप वैक्सिंग करा सकती है लेकिन एक महीने बाद फिर वही कहानी। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप प्राकृतिक तरीकों से अपने पीठ के बाल निकाल सकते है। घरेलू उपचारों से आप ना सिर्फ बाल हटा पाएंगे बल्कि आप की पीठ और गर्दन का रंग साफ और निखर जाएगा। इससे आपको कॉन्फीडेंस आएगा और दूसरों के सामने आपको शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा। इसी के साथ आप कम्फर्टेबल भी महसूस करेंगी। लेकिन इन टिप्स को आप खुद नहीं कर सकती, आपको किसी ना किसी कि मदद लेनी पड़ेगी जाहिर है कि आपका हाथ इतना पीछे नहीं जा सकेगा जिससे आप मसाज कर पाएं। तो चलिए जानते है उन आसान घरेलू उपचारों के बारे में जिससे आप की पीठ चमक उठेगी।
Image Source: wallpaperswidefree
1- हल्दी का स्क्रब-
हल्दी में कितने सौंदर्य और सेहत के गुण छुपे है ये तो आप जानते ही है। इससे आप सिर्फ दमकती चेहरे की त्वचा ही नहीं बल्की इसके स्क्रब से आप अपने पीठ के बाल हटा सकती है। इसके स्क्रब को तैयार करने के लिए आप हल्दी में आटा या बेसन मिला लें और उसे अपनी पीठ पर किसी से मसाज कराएं। इससे आप की पीठ साफ होगी और कुछ समय बाद बाल हटने भी शुरु हो जाएंगे।
Image Source: gyanherbal
2- शहद-नींबू और दलिया का स्क्रब-
जब शहद और नींबू को लगाने से आपका चेहरा चमक सकता है तो पीठ क्यों नहीं? इसलिए इसके साथ दलिया मिलाएं और गाढ़ा लेप बना लें। इस स्क्रब की मदद से पीठ पर 10 से 15 मिनट तक मसाज करें और फिर धो लें आपको 3-4 बार में फर्क महसूस होगा।
Image Source: pinimg
3- बेसन का स्क्रब-
बेसन का स्क्रब त्वचा के बाल और मृत त्वचा हटाने के लिए मशहूर है। इससे स्क्रब करने से बालों की ग्रोथ रुक जाती है और मौजूदा बाल निकल जाते है। अगर इसको लगाने से आपको अपनी त्वचा टाइट महसूस हो तो इसमें सरसों का तेल मिलाकर स्क्रब करें।
Image Source: ytimg
4- आटे की लोई-
वैसे तो आटे की लोई से स्क्रब बच्चों का किया जाता है लेकिन आप इससे अपनी पीठ पर स्क्रब कर सकते है ताकि आपकी त्वचा साफ हो और मौजूदा बाल निकल जाएं।
Image Source: thesettableblog
5- जौ का स्क्रब-
जौ का स्क्रब पीठ के लिए काफी लाभदायक है। हफ्ते में 3 से 4 बार स्क्रब करें, इससे आप के पीठ की मौजूदा गंदगी और मृत त्वचा निकल जाती है और त्वचा प्राकृतिक तौर पर साफ हो जाती है।