गर्मियां आते ही कई प्रकार की समस्या हर किसी व्यक्ति को जकड़ लेती हैं और इनमें से एक आम समस्या है पैरों में टैनिंग होना, हांलाकि यह गर्मियों में होने वाली एक आम समस्या है पर इस समस्या के कारण आप अपनी पसंदीदा सैंडल को नहीं पहन पाते हैं और आपको अपने ही पैर कहीं न कहीं हीन भावना से ग्रस्त कर देतें हैं। पैडीक्योर इस समस्या का एक हल कहा जा सकता है पर हर किसी के पास इतना समय नहीं होता है की वह पैडीक्योर करा सके और न ही इतना पैसा की कोई हर बार पार्लर जाकर टैनिंग को हटवाये इसलिए आज हम आपको बता रहें है की किस प्रकार के घरेलु उपायों से आप अपने पैरों से टैनिंग को हटा सकते हैं।
1- संतरे के छिलके और दूध का प्रयोग –
असल में संतरे का छिलका प्राकृतिक ब्लीच की तरह काम करता है और दूध में लेक्टिक एसिड होता है जिससे आपकी डेड स्किन निकल जाती है। इस पैक के इस्तेमाल से आपके पैरो की रुखी त्वचा निकल जाती है और आपके पैर पहले से ज्यादा मुलायम हो जाते हैं।
Image Source: jacobsonfernandez
पैक बनाने का तरीका –
सबसे पहले आप संतरे के छिलके को धूप में सूखा लें और उसके बाद उसको मिक्सी में पीस कर पाउडर बना लें। इस पाउडर में आप 4 से 5 चम्मच दूध मिला कर इसका पेस्ट बन लें। इस पेस्ट को आप अपने पैरो पर लगा लें और 20 से 25 मिनट तक इसको सूखा लें इसके बाद आप अपने पैरों को हल्के गर्म पानी से धो लें और सूखे कपडे से पोछ लें। इसके बाद आप अपने पैरों पर हल्का मॉइस्चराइजर लगाये। यदि आप बेहतर रिजल्ट पान चाहते हैं तो आप हफ्ते में तीन बात यह प्रयोग करें।
2- नीम्बू और शहद का प्रयोग –
नींबू में एसिडिक गुण होते हैं जो की एकदम ब्लीच की तरह ही काम करते हैं और शहद आपके पैरों को नमी प्रदान करता है।
Image Source: boldsky
पेस्ट बनाने का तरीका –
सबसे पहले आप 1 चम्मच निम्बू का रस और 1 चम्मच शहद को मिक्स करें और इसके बाद इसमें आधा चम्मच मिल्क पाउडर को मिला लीजिये। अब इस पेस्ट को अपने पैरो पर लगाइये और 20 मिनट सूखने के बाद में हल्के गर्म पानी से धो लीजिये तथा अपने पैरो पर सनस्क्रीन लगाना न भूलिये।
तो देखा आपने कितना आसान है अपने पैरों की टैंनिग को दूर करना तो अब पार्लर जाकर पैस क्यों खर्च करना जब आपके पास घर पर ही सारा सामान मौजूद है तो ऐस में देर किस बात की तुरंत ही पर बनाएं इस फैस पैक को पाएं छुटकारा टैनिंग से