मुंहासो के बारे में तो आप अच्छी तरह से जानते होंगे। यह हमारे चेहरे और शरीर पर अक्सर होते है, वैसे मुहांसों की समस्या के कई कारण हो सकते है। हार्मोन्स का असंतुलन होना, असंतुलित आहार का सेवन, एलर्जिक रिएक्शन आदि…
छाती एंव सिर पर होने वाले मुंहासों की समस्या अक्सर पसीने या फिर गर्मी के बढ़ जाने के कारण होती है। जिससे निजात पाने के तरीको के बारें आज हम आपको कुछ बता रहे है। तो आइए जानते हैं सिर की त्वचा पर आने वाले मुंहासों को दूर करने के तरीके…
टी ट्री ऑइल
टी ट्री ऑयल हमारी त्वचा पर एक एंटीसेप्टिक और कीटाणु नाशक के समान काम कर त्वचा को रोग मुक्त करने में अहम भूमिका निभाता है। इसका उपयोग करने के लिये आप ऑलिव ऑयल और टी ट्री ऑयल दोनों को एक समान मात्रा में मिलाकर सिर की त्वचा पर लगाये। जिससे मुंहासें पैदा करने वाले सारे कीटाणु मर जाते हैं और त्वचा सुरक्षित हो जाती है।
Image Source: medulous
ऐप्पल सीडर विनेगर
विनेगर एक रोगाणु रक्षक सिरका होता है जो बाहरी गंदगी को साफ कर त्वचा को साफ सुथरा करने में अहम भूमिका निभाता है। इसका उपयोग करने के लिये आप विनेगर में पानी मिलाकर बालों में 20 मिनट लगा कर रखें इससे मुंहासे पैदा होने वाले बैक्टीरिया मर जाते है। इसे 20 मिनट लगाने के बाद आप अपने बालों को धो ले इससे बालों में चमक तो आयेगी ही बाल स्वस्थ और मुहांसे विमुक्त होने लगेगें।
Image Source: heinzvinegar
हल्दी
मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए हल्दी पाउडर तथा नारियल के तेल को मिलाएं। इसे सिर पर मुंहासों वाली जगह पर लगाएं और बाद में गुनगुने पानी से धो लें।
Image Source: newstracklive
एलोवेरा
किसी भी तरह की त्वचा संबंधी रोगों को दूर करने में एलोवेरा बहुत ही चमत्कारी उपाय माना जाता है। इसके जेल का उपयोग मुंहासों वाली जगह पर करने से मुंहासों के साथ चेहरे के दाग धब्बें भी कम हो जाते है। इसलिये एलोवेरा का उपयोग आप अपने सिर के मुहांसों के लिये करेंगे तो जल्द ही इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। इसे दिन में कम से कम दो-तीन बार लगाएं।
Image Source: verdeazzurronotizie
नीम
नीम में एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक के गुण पाये जाते है जो हर बीमारी को दूर करने के साथ त्वचा संबंधी उपचार में भी हमारे काम आते है। यह शरीर के बैक्टीरिया को दूर करने के साथ मुंहासों के उपचार में भी काफी प्रभावी होता है। इसका उपयोग करने के लिये आप नीम की कुछ पत्तियों को लेकर पानी में उबाल लें और पानी को गुनगुना करने के बाद इस पानी से अपनी सिर धो लें इसके अलावा आप नीम की पत्ती को पीसकर इसका पेस्ट भी अपने बालों पर लगा सकते है। नीम का पेस्ट हर तरह की बीमारियों को दूर करने का प्रभावी उपचार है। मुंहासों पर इसका रोज उपयोग करने से मुंहासे जल्दी सुख जाते है।
Image Source: boldsky
टमाटर का रस
टमाटर हमारी त्वचा की समस्याओं को दूर करने का एक प्राकृतिक उपचार माना गाया है। सिर की त्वचा पर इसका प्रयोग करने के लिये आप टमाटर के ताजे रस को निकालकर सिर के उन जगहों पर लगाये जहां पर मुंहासे निकल रहे हों 10 मिनट तक लगे रहने के बाद इसे पानी से धो लें।
Image Source: inbcn
शहद
शहद हमारी त्वचा की हर समस्याओं को दूर करने का सबसे अच्छा उपचार है इसमें ऐसे प्राकृतिक गुण होते है जो शरीर में होने वाली किसी भी तरह की एलर्जी से लड़ पाने में सक्षम रहते है शहद में एन्टीबैक्टिरीअल, एन्टी-फंगल, और एन्टी-ऑक्सिडेंट के गुण होते है जो त्वचा में मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को रोकते है त्वचा के मुंहासों को दूर करने के लिये आप इसका उपयोग इस प्रकार करें। आधा चम्मच शहद लेकर इसे सिर की त्वचा पर हल्के हाथों से मसाज करें और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। सूख जाने पर अपने बालों को धो ले ऐसा एक दिन में दो बार करें। सिर के मुंहासे दूर होने के साथ बालों में अदभुत निखार देखने को मिलेगा।