हर लड़की खूबसूरत चेहरे के साथ-साथ लंबे और स्ट्रेट बाल पसंद करती हैं। लड़कियां अपने घुंघरालू बालों को स्ट्रेट करने के लिए हर संभव तरीके को अपनाती हैं। वैसे तो बालों को स्ट्रेट करने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं, लेकिन इनके कई साइड इफेक्ट्स होते हैं। जिनके इस्तेमाल से बाल रूखे, कमजोर और बेजान हो जाते हैं। अगर आप भी अपने बालों को स्ट्रेट करना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खों को लेकर आएं हैं, जिससे बाल खूबसूरत, मजबूत और स्ट्रेट हो जाएंगे और इनका कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होगा। आइए जानते हैं बालों को स्ट्रेट करने के कुछ घरेलू तरीकों के बारे में..
यह भी पढ़ें – स्ट्रेटनिंग करने से पहुंचता हैं आपके बाल को नुकसान
1. नारियल का दूध (Coconut milk)-
आपको बता दें कि नारियल दूध में नेचुरल मॉइश्चराइजर होता हैं। अगर आप नारियल दूध का इस्तेमाल अपने बालों में करती हैं तो यह आपके बालों को स्ट्रेट करने में सहायक होता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप सबसे पहले एक कप नारियल दूध में एक नींबू के रस को डालें और कुछ देर के लिए इसको फ्रिज में रख दें, क्योंकि फ्रिज में रखने से इसमें क्रीमी लेयर बन जाएगी और फिर इसे बालों पर इस्तेमाल करें और कुछ देर बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।
image source:
2. हॉट ऑलिव ऑयल (Hot olive oil)-
अपने बालों को स्ट्रेट करने के लिए आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसको इस्तेमाल करने के लिए आप पहले ऑलिव ऑयल को थोड़ा गुनगुना कर लें और फिर बालों पर 10 से 20 मिनट लगाकर अच्छे से मसाज करें और इसको करीब 30 मिनट तक बालों में लगाकर ही छोड़ दे। इसके बाद आप अपने बालों को धो लें।
image source:
यह भी पढ़ें – दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं यह तरीके
3. अंडा और जैतून तेल (Egg and olive oil)-
अंडा बालों को शाइनी और लंबा बनाता हैं और जैतून के तेल से बाल मॉइश्चराइजड होते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए जैतून के तेल में 2 अंडे को तोड़कर मिक्स कर दें और फिर इस पेस्ट को अपने बालों पर अच्छी तरह से लगाएं। बालों को सूखने के लिए तक छोड़ दें। इसके बाद आप अपने बालों को शैम्पू से धो लें।
image source:
4. मुल्तानी मिट्टी (Multani mitti)-
मुल्तानी मिट्टी से बाल स्ट्रेट होते हैं। आपको बता दें कि इसमें कई ऐसे तत्व हैं जो बालों को डैमेज होने से रोकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए 1 कप मुल्तानी मिट्टी में 2 चम्मच चावल का आटा, 1 अंडा को मिला दें और पानी डालकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। अब बालों पर इस पेस्ट का इस्तेमाल करें और मोटे दांतों वाली कंघी से बाल को साफ कर लें, थोड़ी देर बाद बाल धो लें।
image source:
यह भी पढ़ें – अदरक से पाएं लंबे और खूबसूरत बाल