वातावरण में मौजूद वैरिसेला जॉस्टर वायरस के इंफेक्शन से चिकनपॉक्स फैलता हैं। चिकनपॉक्स की समस्या होने पर वायरल बुखार के साथ-साथ शरीर में खुजली एवं लाल दाने हो जाते हैं। प्रायः चिकनपॉक्स दस साल से छोटे बच्चों को होता हैं, पर कभी-कभी यह बड़ी उम्र के लोगों को भी हो जाता हैं। चिकनपॉक्स का इलाज दवाइयों से होता हैं, लेकिन इसके निशान शरीर के अलावा चेहरे से आसानी से नहीं मिटते हैं। दवाइयों से तो यह रोग ठीक हो जाता हैं लेकिन घरेलू तरीकों को अपनाकर इसके निशान से मुक्ति पाई जा सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – जानें चिकनपॉक्स से बचने के खास घरेलू उपाय
चिकनपॉक्स के कारण –
• गंदे पानी का सेवन।
• खानपान में अनियमितता होना।
• ज्यादा देर तक नहाने से इन्फेक्शन होना।
• सख्त साबुन का इस्तेमाल करना।
लक्षण –
• शरीर में दाने निकल आना।
• बुखार आना और दो दिनों तक रहना।
• उल्टी होना और भूख न लगना।
• दानों में तेज खुजली होना।
इलाज –
1. नींबू का रस (Lemon Juice)-
चिकनपॉक्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए नींबू का रस काफी फायदेमंद हैं। ऐसा होने पर आप प्रतिदिन तीन से चार बार नींबू के रस का सेवन करें।
Image Source:
2. जई का आटा (Oat Flour)-
चिकनपॉक्स में खुजली से निजात पाने के लिए जई का आटा काफी फायदेमंद होता हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप दो लीटर पानी में दो कप जई का आटा मिलाकर पंद्रह मिनट तक उबालें और इस पानी से नहाएं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – थकान से राहत पाने के लिए अपनाएं यह टिप्स
3. हर्बल चाय (Herbal Tea)-
चिकनपॉक्स में खुजली से बचाव के लिए आप गेंदा, तुलसी और कैमोमाइल मिलाकर चाय बनाएं। फिर उसमें नींबू या शहद मिलाकर सेवन करें। इस चाय को दिन के समय में सेवन करने से राहत मिलेगी।
Image Source:
4. अदरक (Ginger)-
लाल दाने और खुजली से राहत पाने के लिए आप अदरक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप पानी लें और उसमें अदरक को डालकर तीस मिनट तक छोड़ दें और इस पानी से नहा लें।
Image Source:
यह भी पढ़ें – खूबसूरत त्वचा और फिट बॉडी पाने के लिए अपनाएं दालचीनी और शहद