लड़कियां अपनी त्वचा के साथ ही बालों का भी ध्यान रखना पसंद करती हैं। मौसम में किसी भी तरह के बदलाव या किसी दूसरे कारण के चलते बालों के गिरने से बालों का वोल्यूम कम होने लगता है। बालों को गिरने से रोकने के लिए हम अक्सर कई तरह के उपचारों का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन अगर आपको इन उपचारों से राहत पाना है तो ऐसे में आप घर पर बने इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस होममेड क्रीम का इस्तेमाल करके आपके बालों की ग्रोथ मे तेजी आ सकती है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः बालों की बेहतर ग्रोथ के लिए कुछ इस तरह अपनाए आर्गन ऑयल
सामग्री
- • ऑलिव ऑयल – 2 चम्मच
- • कैस्टर ऑयल – 2 चम्मच
- • नारियल का तेल – 3 चम्मच
- • एलोवेरा जैल – 2 चम्मच
बालों के लिए बेहतरीन होममेड क्रीम बनाने की विधि
- एक कटोरी में कैस्टर ऑयल, ऑलिव ऑयल, एलोवेरा जैल और नारियल का तेल डाल लें और फिर इन सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
Image Source:
- अब इस तैयार मिश्रण को एक कंटेनर में डाल लें।
- इस तेल को अब अपने बालों और स्केल्प में लगा लें और अच्छी तरह से मसाज करें।
Image Source:
- इसे एक घंटे के लिए बालों में ही लगा रहने दें।
- इसके बाद अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें।
Image Source:
- आप इस क्रीम को हमेशा रात के समय इस्तेमाल करें और रात भर इस क्रीम को बालों में लगा रहने दें।
यह भी पढ़ेः बालों की ग्रोथ के लिए अपनाएं अदरक और सिरका