आज के दौर में प्रदूषण से हर किसी के चेहरे पर गंदगी तेजी से जमा हो जाती हैं और बाद में यहीं गंदगी फेस से संबंधी परेशानियों को बढ़ा देती है। इन परेशानियों से दूर रहने के लिए आप बाजार के कई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की इस्तेमाल करती होंगी लेकिन आज हम आपके लिए घर में ही मौजूद कुछ प्राकृतिक क्लींजर को लेकर आए है। यह क्लींजर न सिर्फ आपके चेहरे को साफ करेंगे बल्कि इनका कोई साइड इफैक्ट भी नहीं होता है। तो अपनी त्वचा के अनुसार ही आप इन क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती है। ये हैं वह क्लींजर जो आपको देंगे दमकती त्वचा ।
1 दूध और ग्लिसरीन
यदि आपकी त्वचा ड्राइ रहती है तो आपको दूध और ग्लिसरीन का प्रयोग अपने क्लींजर के रूप में करना चाहिए। इसके लिए आपको थोड़े से दूध में करीब दो तीन ग्लिसरीन की बूंदे मिलानी होगी। इसके बाद पांच छह बूंद गुलाबजल इसी मिश्रण में मिला लीजिए। इसके बाद आप इसको अपने फ्रिज में रख दें, जब भी जरूरत हो आप इसे इस्तेमाल कर सकती है।
Image Source:
2 दही, शहद और नींबू
ऑयली त्वचा की महिलाओं को एक चम्मच दही और एक चम्मच शहर में नींबू का रस मिला कर क्लींजर को तैयार करना होगा। इस क्लींजर को लगाने से पहले चेहरे को धो लें। इसके बाद ही इस क्लींजर का प्रयोग करें। इससे आपके चेहरे में नई चमक आएगी।
Image Source:
3 दही और बादाम
यदि आपके चेहरे में ब्लैकहेडस है तो इसको दूर करने के लिए आपको इस क्लींजर का प्रयोग करना होगा। इसको बनाने के लिए करीब दस बादाम ले लीजिए। इन बादाम को पीस लीजिए और इसमें एक चम्मच दही मिला लीजिए। इस मिश्रण को चेहरे पर करीब दस मिनट तक लगाएं और बाद में साफ पानी से चेहरा धो लीजिए। इसके इस्तेमाल से ब्लैकहेडस हट जाते है।
Image Source:
4 हल्दी और बेसन
त्वचा को साफ करने के लिए हल्दी और बेसन एक बेस्ट उपाय है। दानें और मुहांसो की समस्या वाली महिलाओं को अपने चेहरे को साफ करने के लिए इन्हीं चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर इसका और अच्दा परिणाम देखना चाहती है तो इसमें गुलाब जल भी मिला ले और इस पेस्ट से ही रोजाना चेहरा साफ करें।
Image Source:
5 पेट्रोलियम जैली
पेट्रोलियम जैली को आप अपने मेकअप को भी साफ करने के लिए प्रयोग कर सकती है। इसके लिए आप थोड़ी से पेट्रोलियम जैली को रूई पर रखें और अपना चेहरा साफ कर लें। यह भी आपके चेहरे का बेहतर क्लींजर होता है।