सर्दी के समय की सर्द हवाओं से हमारी त्वचा काफी शुष्क हो जाती है और ऐसे में बाहरी प्रदूषण का असर हमारे स्वास्थ्य के साथ त्वचा पर भी पड़ता है। आज के समय में प्रदूषण हमारी जिंदगी का एक हिस्सा ही बन चुका है, क्योंकि हमारा ज्यादा से ज्यादा काम बाहर ही गुजरता है| इस कारण इस समस्या से बच पाना मुश्किल है यदि आप अपनी मुश्किलों को असान करना चाह रहीं हैं तो हमारे द्वारा बताए जानें वाले कुछ घरेलू उपाय का आजमाएं। ये घरेलू फेस स्क्रब आपकी त्वचा की गहराई से सफाई कर त्वचा को साफ सुंदर और स्वस्थ बनाते हैं, तो जानें घर पर बनाए जानें वाले फैस स्क्रब।
यह भी पढ़े :कच्चे दूध का इस्तेमाल कर पाएं ग्लोइंग स्किन
Image Source:
1. गुलाब जल और बदाम का स्क्रब
घरेलू स्क्रब तैयार करने के लिए आप एक छोटी कटोरी में बादाम को पीसकर उसमें 2 चम्मच गुलाब जल डाल लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 4 से 5 मिनट तक लगा रहने दें और बाद में आप इससे त्वचा की मसाज करें। इसके बाद त्वचा पर जब ये सूख जाए तो चेहरा गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। कुछ ही समय में आपको अपने चेहरे पर निखार देखने को मिल जाएगा।
Image Source:
2. ग्रीन टी, चीनी और नींबू से बना स्क्रब
एक छोटी कटोरी में पिसी हुई चीनी में ग्रीन टी को मिला लें और इसमें एक चम्मच शहद को भी डालकर इस फेसपैक को अपने चेहरे पर लगाए। इस फेसपैक से चेहरे की 2 से 3 मिनट तक मालिश करें। इसमें पाए जानें वाले गुण आपकी त्वचा की गंदगी को साफ कर झुर्रियों को बढ़ने से रोकते हैं। इसके अलावा चेहरे पर होने वाले दाग धब्बों को खत्म करके त्वचा को चिकनी गोरी मुलायम बनाते हैं। इसमें मिलाए जाने वाला शहद त्वचा पर एक अच्छे मॉइस्चराइजर का काम करता है। इसके साथ बैक्टिरिया को भी कमकर त्वचा में निखार लाने का काम करता है।
Image Source:
यह भी पढ़े : घर पर ही बनाएं गुलाब जल
3. नारियल तेल, चीनी और नींबू से बना स्क्रब
एक कटोरी में नारियल का तेल या जैतून का तेल लेकर उसमें चीनी मिला दें। इसके साथ ही इसमें नींबू के रस को भी मिला दें। अब इस खुरदरें मिश्रण को चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर मालिश करें। तेल चेहरे पर मॉइस्चराइजर के समान काम करके त्वचा को नमी प्रदान करता है। जो रूखी त्वचा के लिए काफी अच्छा स्क्रब माना जाता है।
Image Source:
4. कॉफी का स्क्रब
थोड़े से पानी में एक चम्मच कॉफी को लेकर इसके चेहरे पर लगा लें और 4 से 5 मिनट तक गोलाकार लगाते हुए चेहरे की मालिश करें। इसके बाद चेहरे को धो लें। आपको खुद ही त्वचा में पहले से कहीं अधिक प्राकृतिक निखार देखने को मिलेगा। इसका उपयोग करने से त्वचा की मृतकोशिकाएं निकल जाती है। जिससे त्वचा साफ सुंदर लगने लगती है। पिसी हुई कॉफी त्वचा को साफ सुंदर मुलायम बनाने में विशेष भूमिका अदा करती है।
Image Source: