इस मौसम में भी हमारे बाल काफी रूखे और बेजान हो जाते हैं, ऐसे में जरूरी है कि हमारे पास एक ऐसा हेयरस्प्रे हो, जो हमारे बालों को सही रख सकें, लेकिन बाजार में मिलने वाले हेयरस्प्रे इतने महंगे होते हैं कि हर कोई उन्हें खरीद नहीं सकता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे हेयरस्प्रे को बनाने की विधि बताने जा रहें हैं जिसको आप आसानी से अपने घर में बना सकती हैं, आइए जानते हैं किस तरह यह हेयर स्प्रे से घर में ही बनाया जा सकता है।
image source:
यह भी पढ़ेः इन 12 हेयरस्टाइल्स को अपने बैड हेयर डे में करें फॉलो
सामग्री
एलोवेरा जैल – 4 चम्मच
साफ पानी – 40 मिलीलीटर
अंगूर के बीज का ऑयल – 2 चम्मच
ऑर्गन ऑयल – 12 बूंदे
एक खाली स्प्रे बोतल
image source:
बनाने का तरीका
1. एक साफ खाली स्प्रे बोतल ले लें।
2. इसके बाद इसमें थोड़ा पानी डाल दें, फिर इसमें एलोवेरा जैल डाल लें।
3. अब इसमें आर्गन ऑयल मिला लें।
4. अब इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें, ताकि सारी चीजें मिक्स हो जाएं।
image source:
हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करके आप अपने बालों के ब्रेकेज और उलझे हुए बालों को ठीक कर सकती हैं। यह स्प्रे आपके उलझे बालों को कुछ ही समय में सुलझाने में मदद करता है। आप इस बोतल को अपने बैग में रखकर एक जगह से दूसरी जगह कैरी भी कर सकती हैं। आप इस स्प्रे को अपने बालों के नीचले हिस्से में लगा लें और फिर कंघा कर लें।
image source:
इस हेयर स्प्रे के फायदे
एलोवेरा आपके बालों को पोषण देता है, वहीं अंगूर के बीज का तेल आपके बालों की ग्रोथ में मदद करता है। अंगूर के बीज का तेल आपके बालों को बिना ऑयली किए ही ग्लॉसी बनाता है। ऑर्गन ऑयल आपके बालों को मॉइस्चराइज करता है, इसी के साथ यह हमारे बालों को कंडीशिनिंग का काम भी करता है। यह हेयर स्प्रे आपके बालों को दो मुंहे होने से भी रोकने में मदद करता है।
यह भी पढ़ेः घर पर बनाएं बेहतरीन हेयर स्प्रे