आजकल कोई भी लड़की घर से बाहर जाते समय मेकअप करना कभी नहीं भूलती है। आप चाहे जैसा भी मेकअप करें हर तरह के मेअकप के लिए फाउंडेशन बहुत महत्वपूर्ण होता हैं। वैसे तो आजकल बाजारों में भी कई तरह के फाउंडेशन मिल जाते है जो आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं। पर मार्केट में मिलने वाले फाउंडेशन में कई तरह के केमिकल मिले होते है जिनका ज्यादा इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा को नुकसान होता हैं। तो अच्छा होगा की आप जितना हो सके फाउंडेशन का कम ही प्रयोग करें। लेकिन अगर आप को भी फाउंडेशन के बिना अपना मेकअप पूरा सा नही लगता है। तो हम आज आपको एक नेचुरल तरीके से कई तरह के फाउंडेशन बनाने के कुछ आसान से तरीके बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप घर बैठे ही अपने लिए फाउंडेशन बना सकेंगी और ये फाउंडेशन आपकी त्वचा को किसी भी तरह से नुकसान नही पहुंचाएगा।
Image Source: https://youqueen.com/wp-content/
1. लिक्विड फाउंडेशन
• विच हैजल- 1 चम्मच
• दालचीनी का पाउडर- 1½ चम्मच
• कोकोआ पाउडर- 1 चम्मच
• पिघला शिया बटर- 1 चम्मच
• एलोवेरा जैल- 1 चम्मच
सभी को मिला कर एक मिश्रण बना लें। बस तैयार हो गया आपका फाउंडेशन पाउडर।
Image Source: https://bubblymichelle.files.wordpress.com/
2. बीवैक्स फाउंडेशन
• बीवैक्स- 1 चम्मच
• विटामिन ई तेल
• दालचीनी पाउडर- 1½ चम्मच
• कोकोआ पाउडर- 1 चम्मच
• आरारोट पाउडर- 1 चम्मच
• ऑलिव ऑइल- 1 चम्मच
• चारकोल- 1 चम्मच
इस सभी पदार्थों को आपस में मिला कर एक पेस्ट बना लें। वैसे अगर आपको पेस्ट ज्यादा गाढ़ा लगे तो आप उसमें तेल मिला सकती है।
Image Source: https://www.medimanage.com/
3. फाउंडेशन तेल
• जोजोबा ऑइल- 1 चम्मच
• ऑलिव ऑइल- 1 चम्मच
• आरारोट पाउडर- 1 चम्मच
• दालचीनी पाउडर- 1 चम्मच
इन सभी सामग्रियों को एक साथ मिला कर एक पेस्ट बना लें।
Image Source: https://cdn1.feelunique.com/
4. फाउंडेशन विध सनस्क्रीम
• जिंक ऑक्साइड- 1 चम्मच
• कोकोआ पाउडर- 1 चम्मच
• दालचीनी पाउडर- 1 चम्मच
• पिघला शिया बटर मिक्स- 1 चम्मच
इस सभी सामग्रियों को आपस में मिलाकर एक पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट में थोड़ा सा लोशन भी मिला लें। ताकि एक महीन पेस्ट बन जाए।