मुलायम, साफ और जवां त्वचा हर किसी को पसंद होती है, लेकिन ऐसी त्वचा पाने के लिए आप टोनर को प्रयोग कर सकती हैं। टोनर की मदद से आपके चेहरे पर मौजूद खुले पोर्स बंद हो जाते हैं जिससे आपके चेहरे पर किसी भी तरह की गंदगी जमा नहीं हो पाती है और आपका चेहरा साफ भी दिखने लगता है। आपको बता दें कि मार्केट में मिलने वाले टोनर्स में कई तरह के केमिकल होते हैं जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टोनर लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप घर में ही नेचुरल तरीके से अपनी त्वचा को साफ और चमकदार बना सकती हैं।
1. सिरका और गुलाब जल
गुलाब जल हमारी त्वचा के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। यह आपकी त्वचा को ठंडक पहुंचाते हुए उसे साफ बनाए रखने में मदद करता है, लेकिन आप चाहें तो गुलाब जल को भी टोनर की तरह प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए आप 4 चम्मच सिरके में 4 चम्मच गुलाबजल मिला कर अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद इसे किसी कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी त्वचा अच्छे से टोन भी हो जाएगी और आपका रंग भी निखर जाएगा।
Image Source: dineroysaludtotal
2. बर्फ
बर्फ का भी प्रयोग आप टोनर को रूप में कर सकती हैं। बर्फ हर किसी के घर में आसानी से मिल जाती है और यह आपकी त्वचा को साफ और टोन करने में काफी मदद करती है। इसके लिए आप कुछ बर्फ के टुकड़ों को एक कॉटन के कपड़े में लेकर अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मालिश करें। वैसे आप चाहें तो गुलाबजल को भी जमा कर इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Source: ggpht
3. तुलसी की पत्तियां
तुलसी की पत्तियों से भी आप टोनर बना सकती हैं। इसके लिए आप 10 या 15 तुलसी की पत्तियां लेकर उन्हें कम से कम 5 मिनट के लिए पानी में उबाल लें। इसके बाद पत्तियों को छानकर पानी को ठंडा होने के लिए छोड़ दे। जब पानी ठंडा हो जाए तो उसे कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी त्वचा पर चमक आ जाएगी।
Image Source: eastcoastdaily
4. ग्रीन टी
ग्रीन टी पीने से हमारा स्वास्थ तो अच्छा रहता ही है, साथ ही यह आपकी त्वचा के लिए भी बहुत अच्छी होती है। आप चाहें तो ग्रीन टी को भी टोनर की तरह प्रोयग कर सकती हैं। अगर आपकी त्वचा रूखी है तो आप ग्रीन टी को टोनर की तरह प्रयोग कर सकती हैं। यह आपकी त्वचा को अन्दर से टोन करते हुए उसमें तेल बनाए रखने में मदद करेगी। इसे बनाने के लिए 1 कप पानी में ग्रीन टी मिला कर उसे 2-3 मिनट के लिए उबाल लें उससे बाद उसे छान कर ठंडा होने के बाद अपने चेहरे पर लगा लें।
Image Source: udayindia
5. खीरे और दही का टोनर
दही और खीरे को भी टोनर के रूप में प्रयोग कर सकती हैं। यह आपकी त्वचा को साफ और उसमें नमी बनाए रखने में मदद करता हैं। इसके लिए आप दही और खीरे के रस का पेस्ट बना कर अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। उसके बाद कम से कम 10 मिनट तक लगाए रखने के बाद ठंडे पानी की मदद से अपने चेहरे को साफ कर लें।