अपनी त्वचा की देखभाल करना हर किसी को पसंद होता है लेकिन वातावरण में मौजूद गंदगी के कारण हमारी त्वचा को बहुत नुकसान हो जाता है जिससे बचने के लिए हम अक्सर स्क्रब का प्रयोग करते है लेकिन मार्केट में मिलने वाले स्क्रब से कई बार हमारी त्वचा को कई तरह के नुकसान का सामना करना पड़ जाता हैं और ऐसा इसलिए होता हैं क्योकि मार्केट में मिलने वाले स्क्रब को रसायनिक पदार्थो से तैयार किया जाता है जो हमारी त्वचा को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाते है।
Image Source: ytimg
अगर आप भी अपनी त्वचा के लिए कुछ ऐसे स्क्रब की तलाश कर रही है जिनमे किसी भी तरह के रसायनिक पदार्थ ना हो तो आप अपने लिए घर में ही स्क्रब बना सकती हैं। घर में तैयार किए जाने वाले स्क्रब में किसी भी तरह का रसानिक पदार्थ मौजूद नहीं होता है इतना ही नही इससे आपकी त्वचा काफी ज्यादा नरम भी हो जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्क्रब बनाना सिखाने जा रहे है जिनकी मदद से आप अपनी त्वचा की ज्यादा अच्छे से देखभाल कर सकेंगी।
1. नॉर्मल स्किन टाईप
नॉर्मल स्किन के लिए स्क्रब बनाने के लिए दो ताजा स्ट्रॉबेरी ले और उन्हें अच्छे से मैश कर लें उसके बाद उसमें एक चम्मच बादाम का तेल और तीन चम्मच चीनी मिला दें। अब इस तीनो चीजों को आपस में मिक्स कर के एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस तैयार पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाए और हल्के हाथों से मालिश करें। इसके कुछ समय के बाद गर्म पानी से अपने चेहरे और गर्दन को साफ कर लें। इससे आपकी त्वचा नरम और चमकदार हो जाएगी।
Image Source: ytimg
2. रुखी त्वचा के लिए
बादाम का तेल सूखी त्वचा के लिए एक मॉस्चराइजर की तरह काम करता है। यह त्वचा को चिकनाई प्रदान करते हुए उसे मुलायम बनाए रखने में मदद करता हैं। अगर आप बादाम के तेल से स्क्रब बनाना चाहती है तो उसके लिए दो चम्मच ओटमील में 2 चम्मच दही और 1 छोटा चम्मच बादाम का तेल मिला कर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस तैयार पेस्ट से 5 मिनट तक अपने चेहरे की मालिश करें और उसके बाद हल्के गर्म पानी से अपने चेहरे को धो लें। इससे आपकी त्वचा का रुखापन खत्म हो जाएगा और वो नरम हो जाएगी।
Image Source: co
3. ऑयली स्किन के लिए
कॉर्नमिल ऑयली त्वचा के लिए बहुत अच्छा माना जाता हैं तथा इसके द्वारा आपकी त्वचा भी बहुत अच्छे से साफ हो जाती हैं। इसके लिए दो चम्मच कॉर्नमिल में एक चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच दही मिला कर एक पेस्ट तैयार करे। इस पेस्ट को अपने चेहरे 5 मिनट तक लगा कर हल्के हाथों से मालिश करें और कुछ देर बाद इसे साफ कर लें। इससे आपकी त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त तेल कम हो जाएगा और आपकी त्वचा साफ हो जाएगी।