दुनिया भर में लोगों की भारतीय त्वचा को लेकर गलतफेहमी रहती हैं कि उनकी स्किन काली या फिर सांवली ही हो सकती हैं। भारतीय महिलाओं का रंग गोरे से लेकर सांवला तक होता हैं, लेकिन वातावरण और बढ़ते प्रदूषण के चलते आपकी स्किन को एक्सट्रा केयर चाहिए होती हैं क्योंकि क्लीनसिंग, टोनिंग कुछ समय तक ही सिमित रहती हैं। हम चाहें कितने भी मॉर्डन क्यों न हो जाएं, अगर हमें प्राकृतिक सुंदरता चाहिए होती हैं तो हमें घरेलू नुस्खे ही अपनाने पड़ते हैं। अगर आप गोरा रंग चाहती हैं तो हमारे पास भारतीय महिलों के लिए 6 टिप्स हैं जिसे आजमाकर आप विरासत में मिली चमक पा सकती हैं।
1- टोनर का इस्तेमाल न करें
अगर आप ये सोच रहें हैं कि हम आपसे टोनर छोड़ने के लिए कह रहें हैं तो आप गलत सोच रही हैं। हम आप से दुकानों में बिकने वाले टोनर को खरीदने से मना कर रहें हैं क्योंकि उसमें एल्कोहोल और रसायन होते हैं । इसके बजाय आप सदियों से इस्तेमाल होने वाले रोस वॉटर को अपनी त्वचा पर लगा सकती हैं, जिनकी त्वचा सेंसीटिव है वो भी इसका यूज कर सकती हैं। इसे लगाने से आपकी स्किन तरो ताजा हो जाएगी।
Image Source: Khoobsurati
2- हल्दी का करें इस्तेमाल
सदियों से हल्दी एक स्वस्थ त्वचा के लिए इस्तेमाल की जाती हैं जो सभी त्वचा संबंधी बीमारियों से मुक्ती दिलाती है और इसका भारत में इस्तेमाल भी काफी किया जाता हैं । हल्दी प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और कसैले गुण से युक्त है जो आपकी त्वचा को मुंहासे, ब्लैकहैड्स और वाइटहैड्स से मुक्त रखती है। ये चेहरे के रंग को और यहां तक कि स्किन टोन को निखारती हैं। इसके लिए आप बेसन, हल्दी को गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पैक को आप स्क्रब और मास्क की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image Source: Khoobsurati
3- ब्लैकहैड्स के लिए नींबू का करें इस्तेमाल
नींबू विटामिन सी से भरपूर होता हैं और इसलिए इसका इस्तेमाल त्वचा को निखारने में होता हैं। ब्लैकहैड्स से छुटकारा पाने के लिए एक नींबू का टुकड़ा लें और प्रभावित हिस्से पर रगड़ें। यदि आपकी त्वचा बहुत संवेदनशील है तो आप पानी के साथ नींबू का रस मिलाएं और फिर प्रभावित हिस्से पर रगड़े।
Image Source: Khoobsurati
4- सनस्क्रिन लगाना न भूलें
आप एक ऐसे देश में रह रहे हैं जहां ट्रॉपिकल मौसम होता हैं ऐसे में सनस्क्रीन का उपयोग करना बेहद जरूरी है। एक भारतीय होने के नाते, हमारी त्वचा लगभग साल भर सूरज की कठोर किरणों के संपर्क में रहती है। इसलिए यह बेहद जरूरी हैं कि आप घर से बाहर अपना कदम बिना सनस्क्रीन के ना रखें कम से कम बाहर जाने से 30 मिनट पहले सनस्क्रीन को ज्यादा मात्रा में लगाएं।
Image Source: Khoobsurati
5- नारियल का तेल है आपका अच्छा दोस्त
नारियल तेल हर भारतीय परिवार में एक प्रधान है। सालों से हम इसे अपने चमत्कारी लाभ के लिए उपयोग करते है । हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल करने से आप ग्लोयिंग त्वचा पा सकते हैं। नारियल का तेल भी एक क्लींजर और मेकअप रिमूवर के रूप में काम करता है। इसकी मदद से आप वाटरप्रूफ मस्कारा भी आसानी से निकाल सकते हैं। इसे अपनी आंखों पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें फिर पोंछ लें। इसके बाद आप गुनगुने पानी से अपना चेहरा धों लें, नारियल के तेल का इस्तेमाल आप लिप बाम के रूप में भी कर सकते हैं।