मौसम में बदलाव का सीधा असर हमारी त्वचा पर पड़ता हैं चाहें फिर वो ड्राई हो या ऑयली। सभी तरह की त्वचा बदलते मौसम से प्रभावित होती हैं। अब सर्दी के मौसम की शुरूआत हो चुकी हैं, ठंडी हवाओं से त्वचा काफी शुष्क हो जाती हैं। जिससे त्वचा में झुर्रियां दिखने लगती हैं। इस कारण समय से पहले ही बुढ़ापा झलकने लगता हैं। इसके अलावा बालों को भी कई परेशानियों से गुजरना पड़ता हैं।
ऐसे मौसम में त्वचा और बालों को सुरक्षित रखने के लिए विशेष देखभाल की जरूरत पड़ती हैं। यदि आप अपनी त्वचा को सर्दी के मौसम से ड्राईनेस से बचाना चाहती हैं तो हमारे द्वारा बताए जानें वाले तरीकों को जरूर आजमाएं। इसके कोई साइड-इफैक्ट भी नहीं होंगे और त्वचा में ज्यादा से ज्यादा निखार देखने को मिलता हैं, तो आप भी जानिए इन स्किन और हेयरकेयर टिप्स के बारे में।
Image Source:
यह भी पढ़ें – बालों की अच्छी देखभाल के लिए चुनें सही कंडीशनर
1. नाइट क्रीम भी है ज़रूरी (Night cream is also important) –
इस मौसम में स्किन काफी ड्राई हो जाती हैं इसलिए इसे अच्छी तरह मॉइश्चराइज़्ड करना जरूरी होता हैं। ऐसे में आप नाइट क्रीम की मदद ले सकती हैं। अगर आपने अभी तक नाइट क्रीम का इस्तेमाल शुरू नहीं किया हैं तो इसे जल्द ही अपनी स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें। इससे आपकी स्किन ना सिर्फ पूरी तरह हाइड्रेट होगी, बल्कि इससे बढ़ती उम्र की निशानियां भी जल्दी नज़र नहीं आएंगी।
Image Source:
2. बालों की ऐसे करें केयर (Hair care) –
सर्दियों में ड्राई स्किन के साथ – साथ बालों की भी परेशानी होती हैं। इसके लिए आप हमेशा यह ध्यान रखें कि कभी भी बालों को गर्म पानी से धोने की गलती ना करें। साथ ही शैम्पू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें।
Image Source:
यह भी पढ़ें – जानिए आहार के वह राज जिससे आप सर्दियों में भी पा सकेंगी ग्लोइंग स्किन और ब्यूटीफुल हेयर
3. हाथों और पैरों के लिए (For Hands and feet) –
इस मौसम में रूखे हाथों और फटी एड़ियों की परेशानी काफी बढ़ जाती हैं। इससे छुटकरा पाने के लिए आप सोने से पहले प्रतिदिन बादाम तेल हाथ और पैरों पर लगाएं और इन्हें ढककर सोएं।
Image Source:
4. क्रीम या ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल (Use of Cream or Oil – based Products) –
इस मौसम में आपकी स्किन को हाइड्रेशन की काफी ज़रूरत होती हैं। ऐसे में आप हमेशा ऐसे मॉइश्चराइज़र या लोशन का इस्तेमाल करें जो क्रीमी टेक्सचर या ऑयल बेस्ड हो। अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करें।
Image Source:
यह भी पढ़ें – बालों और त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए अपने आहार में शामिल करें अंडा