लड़कियां अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए काजल का प्रयोग करती हैं, यहां तक कि वो किसी शादी में या किसी पार्टी में भी जाती हैं तो अपने पर्स में काजल को रखना नहीं भूलती। इससे उनकी आंखों की खूबसूरती बनी रहती है। आपको बता दें कि अपनी आंखों को कुछ नया और खूबसूरत लुक देने के लिए काजल का एक ही स्ट्रोक काफी हैं। काजल के इस्तेमाल से आप एक नहीं कई नई लुक्स पा सकती हैं, तो आइए जानते हैं कैसे सिर्फ काजल पेंसिल से आपको हर बार नया और स्टाइलिश लुक मिलेगा।
Image Source:
यह भी पढ़ें – अगर चेहरे पर काजल फैल जाए तो इन टिप्स को करें फॉलो
1. अरेबिक लुक
अपनी आंखों पर इस लुक को पाने के लिए आउटर कार्नर और इनर कार्नर पर विंग्ड बनाए। ध्यान रखें कि आउटर कार्नर हो या इनर कार्नर इनके अपर लैशलाइन और लोअर के विंग्ड एक दूसरे से टच होने चाहिए। इसको बनाने के लिए आपको एंकल्ड ब्रश के साथ किसी शार्प पेंसिल की जरुरत होगी। आप इसे किसी स्पेशल ऑकेजन पर ट्राई कर सकती हैं यह आपको सबसे अलग लुक देगा।
Image Source:
2. व्हाइट काजल से पाएं ब्राइट लुक
अपनी आंखों को ट्रेंडी लुक देने के लिए आप व्हाइट काजल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी आंखें बड़ी और ब्राइट लगेंगी, लेकिन इसे अपनी आंखों पर इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ अपनी लोअर लैशलाइन पर ही लगाएं और रेगुलर ब्लैक काजल को अपनी आंखों के ऊपर वाली लैशलाइन पर लगाएं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – अपने मेकअप प्रोडक्ट को किसी के साथ भूल कर भी न करें शेयर
3. बोल्ड लुक
यदि आपके पास टाइम की कमी हैं और आप अपनी आंखों पर ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकती, तो आप अपनी आंखों पर बोल्ड लुक काजल को ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आप अपनी आंखों के लोअर लैशलाइन और अपर लैशलाइन पर काजल की मोटी लाइन बनाएं और फिर इसे ब्रश से हल्का स्मज कर लें।
Image Source:
4. विंग्ड लुक
अपनी आंखों पर इस लुक को बनाने के लिए जरूरी हैं आपकी काजल पेंसिल शार्प हो। इसके अलावा आपको एक एंकल्ड ब्रश की भी जरूरत पड़ेगी। अपनी आंखों के ऊपर लैशलाइन पर काजल लगाएं, फिर ब्रश के इस्तेमाल से इसके हार्स किनारों को स्मज कर लें और ब्रश के जरिए अपनी आंखों पर लगे काजल को ड्रैग कर विंग्ड बनाएं और अंत में अपनी आंखों के नीचे लैशलाइन पर काजल लगाएं।
यह भी पढ़ें – पाना चाहती है परफैक्ट लुक तो ट्राई करें ये लिपस्टिक