लड़कियां हमेशा से ही काजल लगाने की बहुत शौकीन होती है। अगर लड़कियां एक दिन भी अपनी आंखों पर काजल ना लगाएं तो उनका चेहरा मुर्झाया हुआ और बीमार जैसा लगने लगता हैं। लेकिन गर्मियों के दिनों में अक्सर लड़कियों को शिकायत रहती है कि उनका काजल पसीने से फैल जाता है। ऐसे में काजल को चेहरे से हटाने के लिए लड़कियों को खासी मशक्कत करनी पड़ती है, लड़कियों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए लाएं हैं काजल को आसानी से साफ करने के कुछ आसान टिप्स, तो आप भी जानें इनके बारे में…
image source:
ये भी पढ़ें – कैस्टर ऑयल का इस तरह इस्तेमाल कर पाएं मुंहासों से छुटकारा
1. क्लीजिंग मिल्क का करें इस्तेमाल
जब भी लड़कियों को अपने चेहरे से काजल साफ करना हो तो उन्हें अपनी आंखों के नीचे क्लीजिंग मिल्क लगा कर मसाज करनी चाहिए। इसके बाद चेहरे से क्लीजिंग मिल्क को हटाने के लिए कॉटन बॉल का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आप अपने फैले हुए काजल से छुटकारा पा सकती है।
image source:
ये भी पढ़ें – इन 7 तरीकों से संतरे के छिलकों से करें अपनी ब्यूटी को बूस्ट
2. वैसलीन का करें इस्तेमाल
चेहरे पर फैले हुए काजल से छुटकारा पाने के लिए अपनी आंखों के आसपास वैसलीन से मसाज करें और फिर इसको कॉटन से साफ कर लें। ऐसा करने से काजल आपकी आंखों से बिल्कुल साफ जाएगा।
image source:
3. फेस वॉश का करें इस्तेमाल
अपने चेहरे को धोने के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल करें और साबुन के झाग को अपनी आंखों के नीचे अच्छे से मल कर पानी से चेहरा साफ कर लें। इसके अलावा आप अपने काजल को साफ के लिए स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकती है, लेकिन स्क्रब का इस्तेमाल करते समय आंखों को तेजी से न रगड़े।
image source:
ये भी पढ़ें – पुदीने के पत्तों में छुपा है हमारी सेहत का राज
4. गीले कपड़े का करें इस्तेमाल
आप अपनी आंखों से फैले काजल को साफ के लिए गीले कपड़े का इस्तेमाल कर सकती है। ऐसा करने से आपकी आंखों पर फैला काजल अच्छी तरह से साफ हो जाएगा।
image source: