अपने चेहरे को ब्लीच करना इतना भी कठिन काम नहीं होता है। लेकिन अगर आप इसे ठीक तरीके से नहीं करती हैं, तो आपको इसके खराब परिणाम भी मिल सकते हैं। अगर आप खुद ब्लीच नहीं कर पाती हैं, तो ऐसे में सैलून में जाकर ही करवाएं। लेकिन हम में से कई महिलाएं पैसा और समय दोनों बचाने के लिए घर में ही ब्लीच करती हैं। तो आइए आज हम ब्लीचिंग के कुछ तरीके आपके साथ शेयर करते हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः ब्लीचिंग के बाद इन बातों का रखें खास ख्याल
लेकिन इससे पहले आपको यह जानना होगा कि ब्लीच किसे करनी चाहिए।
- अगर आपकी त्वचा पूरी तरह से बालों से भरी हुई हो।
- अगर आप रोजाना प्रदूषण का सामना करती हैं।
- अगर आप टैनिंग से परेशान हैं।
- अगर आपकी स्किन टोन पैची और अनइवन है।
- अगर आपके चेहरे में खुले पोर्स हैं।
आपकी स्किन टाइप के हिसाब से बेस्ट ब्लीच
- ऑयल बेस्ड ब्लीच – रूखी त्वचा के लिए
- पाउडर आधारित ब्लीच – काले धब्बे और पिगमेंट
- मिल्क ब्लीच – संवेदनशील त्वचा के लिए
- साबुन आधारित ब्लीच – ऑयली त्वचा
- ऐलोवेरा ब्लीच – झुर्रियां और स्किन सेगिंग
- ऑक्सी ब्लीच – पेल और डल त्वचा के लिए
अपने जरूरत अनुसार सही तरह की ब्लीच का चुनाव करने के बाद आपको यह भी पता होना चाहिए कि सही तरीके से किस तरह घर पर ब्लीच किया जाता है।
घर में चेहरे पर ब्लीच करने का सही तरीका
- अपने चेहरे को एक माइल्ड क्लींजर से धो लें।
- ब्लीचिंग किट एक प्री ब्लीच क्रीम के साथ आती हैं, इस क्रीम को ब्लीच करने से पहले अपने चेहरे में लगा लें।
- ब्लीचिंग मिक्चर बनाने के लिए आप एक्टिवेटर और पाउडर को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद इस मिक्चर को अपने चेहरे पर लगा लें।
Image Source:
- ब्लीच को अपने चेहरे पर लगाते समय इस बात का ख्याल रखें कि आप बालों की ग्रोथ की दिशा में इसका इस्तेमाल करें।
- अपने माथे और गर्दन पर ब्लीच की एक मोटी परत लगाएं।
- ब्लीच को अपनी आंखों के आस-पास कभी ना लगाएं। इसी के साथ नाक और होंठो के पास ब्लीच का इस्तेमाल ना करें।
Image Source:
- ब्लीच को अपने चेहरे पर 15 मिनट तक रखें और फिर अपने चेहरे को ठंड़े पानी से धो लें।
- ब्लीच के बॉक्स में लिखें हुए निर्देशों का अच्छी तरह से पालन करें।
- अगर आपने गोल्ड या डायमंड ब्लीच का इस्तेमाल किया है तो ऐसे में आप न्यूट्रालाइजिंग फेस पैक का इस्तेमाल कर इरिटेशन को दूर कर सकती हैं।
- ब्लीच के बाद अगर जलन महसूस हो तो ऐसे में आप मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगा लें।
- ब्लीच के बाद एक माइल्ड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
- कभी भी ब्लीच के बाद बाहर धूप में ना निकलें। इसी के साथ ब्लीच के बाद कभी भी फेशियल ना करें।
- 3 से 4 घंटों तक धूप में ना निकलें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः घर बैठें करें ब्लीच
घर में चेहरे पर ब्लीच करने का सही तरीका