सफेद रंग के कपड़े हर किसी के वॉर्डरोब में होते हैं क्योंकि ये अधिकतर लोगों का पसंदीदा रंग होता हैं। लेकिन आपके पास कई शेड्स और पैटर्न में इस रंग के कपड़े होते हैं जिसको लेकर आप अक्सर असमंजस में पड़ जाते हैं। आपकी इस परेशानी का हमारे पास समाधान हैं… जानने के लिए आगे पढिए
Image Source: https://glamradar.com/
कॉन्फिडेंस
सफेद रंग को कैरी करने के लिए कॉन्फिडेंस की जरूरत होती हैं, बिना इसके ये बात तो तय हैं कि आप खूबसूरत नहीं लग सकते। आपकी घबराहट आपकी ड्रेस के लुक को खराब कर सकती हैं।कुछ लोगों की सोच हैं कि सांवले या डार्क कॉम्प्लेकशन के लोग पर सफेद रंग फबता नहीं हैं। हमारी राय में ये सोच गलत हैं आप भी सफेद रंग पहन सकते हैं.. बस आपको ये देखना होगा कि आप पर कौन सा शेड़ फब रहा हैं।
Image Source: https://s-media-cache-ak0.pinimg.com/
टेक्सचर भी रखता है मायने
आपको अपने साथ नए-नए प्रयोग करना सीखना चाहिए, ऐसा करने से आपको अच्छा लुक मिल सकता हैं। सर्दियों में आप चंकी निट और जींस पहन सकते हैं और गर्मियों में आप शीफौन सकर्ट और कॉटन टी-शर्ट पहन सकते हैं।
Image Source: https://proseccoandplaid.com/
लेयर वाले आउटफिट करें ट्राय
लेयर आउटफिट आपको भीड़ से अलग बनाते हैं। आप शर्ट के उपर क्रॉप्ड जैकेट और उसके साथ डेनिम आपके लुक को चार चांद लगा देती हैं।