इस तरह मनाएं अपने बच्चे का फर्स्ट बर्थडे

-

मां-बाप होने को अपने बच्चे का पहला बर्थडे काफी अच्छी तरह से मनाने का सपना होता है। बच्चे के पहले बर्थडे को खास बनाने के लिए आप अपनी जॉब से भी छुट्टी लेकर घर पर काम करने के लिए रूक जाती हैं। अगर इस बार आपके बच्चे का भी पहला बर्थडे है तो ऐसे में हमारे द्वारा बताई जानें वाली यह टिप्स काफी काम आएंगी।

यह भी पढ़ेः अपने बच्चे को सिखाएं ये अच्छी आदते

1 पार्टी के लिए एक खास जगह चुनें (Decide the Venue well in advance)
अगर अपने बच्चे का पहला बर्थडे केवल कुछ परिवारवालों के साथ मनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप अपने घर पर ही इसे मना सकती हैं। अगर मेहमान थोड़े ज्यादा हो जाएं तो ऐसे में आप होटल या रेस्तरां में भी फंक्शन अरेंज कर सकती हैं।

Decide the Venue well in advanceimage source:

यह भी पढ़ेः आपके बच्चे का तुतलाना बंद नहीं हो पा रहा हैं, तो अपनाएं यह टिप्स

2 स्पेशल केक ऑर्डर करें (Order Special cake)
आपके बच्चे का पहला बथर्ड हैं तो ऐसे में केक भी कुछ स्पेशल होना चाहिए। आप चाहें तो अपने बच्चे के किसी फेवरेट कार्टून कैरेक्टर या एनिमल की थीम के अनुसार केक बुक करवा सकती हैं। केक को आप बर्थडे के 3 या 4 दिन पहले ही बुक करवा दें

Order Special cakeimage source:

3 बर्थडे थीम भी होने चाहिए खास (Choose the birthday theme)
बर्थडे के लिए आप एनीमल, पॉम-पॉम, पतंग से रूम की सजावट करें। इस सजावट को देखकर छोटे बच्चे काफी खुश होते हैं।

Choose the birthday themeimage source:

यह भी पढ़ेः इन 6 कारणों से जाने आपको अपने बच्चे को मारना पीटना क्यों नहीं चाहिए

4 गेम्स (Games)
छोटे बच्चों के लिए पार्टी में थोड़ा फन भी होना चाहिए।

Gamesimage source:

5 रिटर्न गिफ्ट (Return Gift)
बिना गिफ्ट के पार्टी अधूरी सी लगती है। आपके बच्चे के जो भी दोस्त पार्टी में आएं हो आप उन्हें रिटर्न गिफ्ट देकर खुश कर सकते हैं। रिटर्न गिफ्ट में आप उन्हें टॉफी, पैंसिल बॉक्स या चॉकलेट दे सकती हैं।

Return Giftimage source:

यह भी पढ़ेः आपके बच्चे को वास्तव में कितना सोने की जरूरत है

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments